औरंगाबाद: बिहार के औरगंबाद के देव सूर्यकुंड तालाब में डूबने से एक युवक की मौत (Youth Died Due To Drowning In Aurangabad) हो गई. मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी सीता भुईयां के पुत्र उपेंद्र रिकियासन के रूप में की गई है. वह अपने दोस्तों की शादी में शामिल होने के लिए देव आया था. शादी समारोह के बाद वह नहाने के लिए सूर्यकुंड के पूर्वी कोने से तालाब में उतरा और इसी दौरान उसकी डूबने से मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें: ननिहाल छठ मनाने आये बालक की डूबने से मौत, अर्घ्य देने के बाद नहाने लगा था पोखर में
पैर फिसलने से तालाब में गिरा: जानकारी के मुताबिक मृतक युवक दोस्त की शादी की अगली सुबह यानी शुक्रवार को सूर्यकुंड में स्नान के लिए आया था. कुंड के पूर्वी कोने से तालाब में स्नान करने उतरा. इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब की गहराई में चला गया. वह तैरना नही जानता था. जिसके कारण उसकी डूबने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक की शादी हो चुकी थी और उसके दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
NDRF ने शव को बाहर निकाला: हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोगो की भीड़ जमा हो गई. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. हादसे की सूचना मिलते ही देव के अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार, देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, एएसआई कृष्णकांत सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे और लोगों से मामले की जानकारी ली. सीओ आशुतोष कुमार ने डूबे हुए युवक के शव को तालाब से निकालने को लेकर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया और काफी मशक्कत के बाद युवक का शव तालाब से बाहर निकाला.
देव पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाले जाने के बाद पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मचा है. मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.