औरंगाबाद: जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के दुधैला गांव में पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. वहीं, 2 महिला समेत कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बतया जाता है कि मृतक धनंजय आपने परिवार के लोगों के साथ खेत में काम कर रहा था. इसी बीच हथियार और लाठी-डंडा लेकर रतनौर गांव के कुछ लोग आए और अचानक उनपर हमला बोल दिया. इसी दौरान गंभीर चोट लगने से धनंजय की मौके पर ही मौत हो गई और बांकी अन्य घायल हो गए.
![aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-au-03-aurangabad-pit-pit-kar-hatya-vis-byte-pkg-bh10003_17042020185253_1704f_1587129773_113.jpg)
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर जम्होर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और बांकी घायलों को औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया.
पुलिस ने कार्रवाई कर 4 को किया गिरफ्तार
औरंगाबाद एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. मुख्य अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.