औरंगाबादः सूर्य की नगरी देव में आयोजित तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव के तीसरे दिन कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कई राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया.
32 महिला पुलिस जवानों ने लिया हिस्सा
जिले में खेल के बढ़ावा देने के लिए कुश्ती प्रतियोगिता रानी तालाब स्थित मैदान में आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में बिहार यूपी और झारखंड से आई 32 महिला पुलिस जवानों ने भाग लिया. इन महिला पुलिस जवानों ने अपने फन का जबरदस्त प्रदर्शन किया.
महिला पहलवानों ने पुरुषों को पछाड़ा
दंगल प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि इसमें महिला पहलवानों ने पुरुष पहलवानों को पछाड़ कर शुरू से अंत तक अपना दबदबा बनाए रखा. कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान एसडीएम एसडीपीओ सहित जिले के अधिकांश अधिकारियों ने दंगल प्रतियोगिता का आनंद उठाया और पहलवानों का हौसला बढ़ाया.
ये भी पढ़ेंः NABARD की ओर से राज्य क्रेडिट सेमिनार आयोजित, सुमो बोले- किसानों को मिले क्रेडिट कार्ड का लाभ
विजयी प्रतिभागियों को इनाम से नवाजा गया
औरंगाबाद सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता के बाद कुश्ती में शामिल विजयी प्रतिभागियों को सिल्वर मेडल और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.