औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एक 35 वर्षीय महिला को बेखौफ बदमाशों ने बीच सड़क पर गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवती सड़क पर चल रही थी. इसी बीच बाइक सवार बदमाश आए और महिला पर तबाड़तोड़ फायरिंग (Firing In Aurangabad) शुरू कर दी. महिला के कमर और शरीर के अन्य भागों में तीन गोली लगी. महिला के घायल होते ही बदमाश बाइक से फरार हो गए. ये घटना नगर थाना क्षेत्र के कर्मा रोड स्थित जिला वन विभाग कार्यालय के सामने हुई है.
यह भी पढ़ें: रोहतास में अपराधियों का तांडव, मामूली विवाद में पिता के सामने युवक की गोली मारकर हत्या
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका: नगर थाना क्षेत्र के कर्मा रोड के समीप वन विभाग कार्यालय के सामने से ही बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. घायल महिला की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के अग्नि गांव निवासी सोनू दुबे की 35 वर्षीय पत्नी मीनाक्षी देवी के रूप में हुई है. वह अस्थायी रूप से शहर के करमा रोड के समीप रह रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो महिला शहर के मुख्य बाजार की ओर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा. महिला को फायरिंग में तीन गोली लगी है.
"मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. घायल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा" -सतीश बिहारी शरण, नगर थानाध्यक्ष
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती: स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उसके कमर और शरीर के अन्य भागों में तीन गोली लगी है. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. इधर, मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. औरंगाबाद नगर थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. किसी हालत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.