ETV Bharat / state

Road Accident in Aurangabad: मुंडन कराकर लौट रहे परिवार के ट्रैक्टर में टैंकर ने मारी टक्कर, 1 महिला की मौत, 10 घायल - Road Accident in Aurangabad

बिहार के औरंगाबाद में ट्रैक्टर और टैंकर की टक्कर में एक महिला की मौत (Woman Killed in Tractor And Tanker Collision) हो गई है. पूरा परिवार ट्रैक्टक पर सवार होकर बच्चे का मुंडन कराकर घर लौट रहा था, उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. घटना में 1 महिला की मौत हो गई तो 10 लोग घायल हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 2:18 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत (Woman Killed in Road Accident) हो गई है. महुआ धाम से बच्चे का मुंडन संस्कार कराकर ट्रैक्टर से वापस लौट रहे लोगों को डीजल टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से एक महिला की मौत हो गई वहीं 10 अन्य घायल हैं. मृत महिला की पहचान कैमूर जिले के शिवपुर निवासी कुसली देवी के रूप में की गई है. घटना जीटी रोड पर बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव के पास की है. इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली समेत पलट गया जिसके बाद घायलों को पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

पढ़ें-Aurangabad News: औरंगाबाद में स्कार्पियो और ऑटो में टक्कर, एक की मौत.. आधा दर्जन घायल


मुंडन संस्कार में गया था परिवार: घायलों की पहचान अकाली देवी, धनजी कुमार, चंदा देवी, रजनी देवी, सोनी देवी, गीता कुमारी के रूप में की गई है. इस घटना के बाद मृतका के पोस्टमार्टम के करवाई में पुलिस जुटी हुई है. इधर हादसे के बाद सभी घायलों को भर्ती कर सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. कैमूर जिले के भोखरी गांव निवासी जगन सिंह अपने एक वर्षीय पुत्र पियुष का मुंडन संस्कार कराने औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के महुआ धाम पहुंचे थे. उनके साथ उनके परिजन और रिश्तेदार भी थे. वे परिजनों के साथ 2 ट्रैक्टर की मदद से वहां गए थे और रविवार की सुबह मुंडन कराकर वापस गांव की तरफ लौट रहे थे.

डीजल टैंकर ने मारी टक्कर: ट्रैक्टर जिस पर 28 लोग सवार थे उसे सिंदुरिया गांव के पास एक डीजल टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. बारुण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने कुसली देवी को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है. हादसे के बाद पुलिस ने मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने कुसली देवी को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है."-शमीम अहमद, थानाध्यक्ष, बारुण

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत (Woman Killed in Road Accident) हो गई है. महुआ धाम से बच्चे का मुंडन संस्कार कराकर ट्रैक्टर से वापस लौट रहे लोगों को डीजल टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से एक महिला की मौत हो गई वहीं 10 अन्य घायल हैं. मृत महिला की पहचान कैमूर जिले के शिवपुर निवासी कुसली देवी के रूप में की गई है. घटना जीटी रोड पर बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव के पास की है. इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली समेत पलट गया जिसके बाद घायलों को पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

पढ़ें-Aurangabad News: औरंगाबाद में स्कार्पियो और ऑटो में टक्कर, एक की मौत.. आधा दर्जन घायल


मुंडन संस्कार में गया था परिवार: घायलों की पहचान अकाली देवी, धनजी कुमार, चंदा देवी, रजनी देवी, सोनी देवी, गीता कुमारी के रूप में की गई है. इस घटना के बाद मृतका के पोस्टमार्टम के करवाई में पुलिस जुटी हुई है. इधर हादसे के बाद सभी घायलों को भर्ती कर सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. कैमूर जिले के भोखरी गांव निवासी जगन सिंह अपने एक वर्षीय पुत्र पियुष का मुंडन संस्कार कराने औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के महुआ धाम पहुंचे थे. उनके साथ उनके परिजन और रिश्तेदार भी थे. वे परिजनों के साथ 2 ट्रैक्टर की मदद से वहां गए थे और रविवार की सुबह मुंडन कराकर वापस गांव की तरफ लौट रहे थे.

डीजल टैंकर ने मारी टक्कर: ट्रैक्टर जिस पर 28 लोग सवार थे उसे सिंदुरिया गांव के पास एक डीजल टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. बारुण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने कुसली देवी को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है. हादसे के बाद पुलिस ने मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने कुसली देवी को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है."-शमीम अहमद, थानाध्यक्ष, बारुण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.