औरंगाबाद: जिले के गोह थाना क्षेत्र के कुरमाईन गांव में जमीन विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने मृतका के ससुर और पति पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा कि मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जिसमें दो पक्षों के बीच लाठी डंडे से हुई मारपीट की घटना में एक महिला की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें : सिवान: मनचलों ने बेटी से की छेड़खानी, विरोध पर पीट-पीटकर कर दी पिता की हत्या
घटना में शामिल लोग फरार
मृतका की पहचान नीलम देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसर गया है. बताया जा रहा है कि हत्या में शामिल लोग घटना के बाद से फरार हैं. हालांकि मृतका के परिजनों ने पति और ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही गोह थाना क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भोज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.