औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल के गोह स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला की मौत पर परिजन क्लीनिक में हंगामा करने लगे. बाद में गुस्साए परिजनों ने गोह-रफीगंज मार्ग को भी जाम कर दिया और आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहीं, प्रदर्शन के दौरान उचित मुआवजा और डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की.
महिला की मौत की वजह डॉक्टरों की लापरवाही
आरोप है कि डॉक्टर आरयू कुमार ने ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती, जिससे महिला का एक नस कट गया. नतीजतन अत्याधिक रक्तस्राव की वजह से उसकी मौत हो गयी.
पढ़ें: खेल का मैदान बना रणक्षेत्र, खिलाड़ियों के बीच फैटम-फैट
उचित मुआवजे की मांग
इधर हंगामे के दौरान चिकित्सक तथा अन्य कर्मी क्लीनिक छोड़ कर भाग खड़े हुए. विरोध जता रहे परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तार के साथ-साथ उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे.
सूचना पाकर गोह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया. इसके बाद यातायात सामान्य हो सका.