औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में एनएच-139 पर बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार भाई-बहन को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें बहन की मौके पर मौत हो गई. वहीं भाई गंभीर रूप से घायल है. यह घटना जिले के दाउदनगर थाना अंतर्गत ठाकुर बिगहा के पास एनएच 139 की है. दुर्घटना में मृत महिला की पहचान चेतरूहा बिगहा गांव निवासी योगेन्द्र सिंह की 35 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी के रूप में की गई है. वहीं घायल युवक की पहचान लाला अमौना गांव निवासी हरेन्द्र कुमार के रूप में की गई है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. इधर घटना के बाद परिजनों में गमगीन माहौल है. वहीं मृतका के परिजनों ने मामले में मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद के स्कूल में रेलिंग टूटन से 17 बच्चे घायल, सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा
इलाज करा कर अरवल से लौट रहे थे भाई-बहनः परिजन ने बताया कि दोनों भाई-बहन अरवल से इलाज कराकर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में दाउदनगर थाना अंतर्गत ठाकुर बिगहा के पास दुर्घटना हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. इधर घटना के बाद परिजनों में गमगीन माहौल है. वहीं मृतका के परिजनों ने मामले में मुआवजे की मांग की है. थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों आपस में भाई-बहन बताए जा रहे हैं. घटना के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है.
''ठाकुर बिगहा के पास एनएच पर एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और एक युवक गंभीर है. दोनों आपस में भाई बहन बताए जा रहे हैं. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है'' -गुफरान अली, थानाध्यक्ष, दाऊदनगर