औरंगाबाद: जिले में ट्रक की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक 3 वर्षीय बच्चा भी घायल हो गया है. घटना एनएच दो पर नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ के पास की है.
बताया जाता है कि अर्चना देवी अपने बीमार बच्चे का इलाज कराकर अपने पति के साथ बाइक पर सवार हो गांव लौट रही थी. इसी दौरान कामा बिगहा के पास तेज गति से आ रही ट्रक की चपेट में आ गई और यह हादसा हो गया.
सड़क जाम कर किया मुआवजे की मांग
इस घटना के बाद गुस्साये लोगों में एनएच को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क जाम की सूचना पर नगर थाने की पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया बुझाया किसी तरह सड़क से जाम हटवाया. साथ ही उन्होंने मुआवजा देने की बात कही है.