औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station) में 6 महीने से राशन नहीं मिलने (Not Getting Ration) पर महिलाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 को जामकर प्रदर्शन किया (Women Blocked the National Highway). महिलाओं ने बताया कि भेड़िया गांव में 6 महीने से जन वितरण प्रणाली के माध्यम से मिलने वाला खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. खाद्यान्न मांगने पर डीलर मारपीट करता है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें - बंदी के बावजूद औरंगाबाद में जारी है बालू का अवैध खनन, अपनी ही सरकार पर बरसे BJP नेता
बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुइया गांव में 6 महीने से सरकारी खाद्यान्न नहीं मिलने से परेशान महिलाएं आक्रोशित हो गयीं. डीलर का विरोध करने के लिए वे सड़कों पर उतर आयीं और उन्होंने नेशनल हाइवे संख्या-2 को जाम कर दिया. इस दौरान वे जिलाधिकारी की बुलाने की मांग पर अड़ गयीं. महिलाओं ने बताया कि हम लोग जब राशन की मांग करते हैं, तो डीलर बदसलूकी करता है और लाठी- डंडे से मारपीट पर उतारू हो जाता है. जिससे परेशान होकर हमें सड़कों पर उतरना पड़ा.
ये भी पढ़ें - बिहार में जहरीली शराब से कब तक होती रहेंगी मौतें? आज भी सवालों के घेरे में शराबबंदी
इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष देवनंदन राउत ने बताया कि राशन डीलर के विरोध में महिलाओं के द्वारा नेशनल हाइवे को जाम कर दिया गया है. उनका आरोप है कि लगभग 7 महीने से उन्हें राशन नहीं मिला है. सभी को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 का जाम हटवाकर आवागमन शुरू करा दिया जाएगा.