औरंगाबाद: जिले में चुनाव की घोषणा के बाद से ही लगातार मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में विभिन्न प्रखंडों में जीविका दीदी से लेकर विद्यालय के छात्रों तक ने इस अभियान को गति दी. इसके साथ ही वे अपने-अपने तरह से मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन कर रहे हैं.
साइकिल रैली का आयोजन
जिले के गोह प्रखंड के दधपी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस साइकिल रैली में आरआईटी पब्लिक स्कूल, दधपि के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस रैली के माध्यम से इन छात्रों ने मतदान करने के लिए लोगों से अपील की है. इसके अलावा मतदाता जागरूकता से सम्बंधित नारे भी लगाए गए.
लोगों ने ग्रहण किया शपथ
इस सम्बंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यासागर ने बताया कि विद्यार्थियों ने इस मौके पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाने की शपथ भी ग्रहण की.
संगोष्टी का आयोजन
इसके अतिरिक्त नेहरू युवा केन्द्र, औरंगाबाद के तत्वाधान में बारुण प्रखण्ड स्थित बारुण के एग्रीकल्चर मशीनरी हाउस में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत संगोष्टी का आयोजन किया गया. यहां पहुंचे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्बोधित किया गया. उन्हें मतदान करने और अपने परिचितों से भी कराने का अनुरोध किया गया.