ETV Bharat / state

औरंगाबाद में मतदान के दौरान हिंसक झड़प, 7 राउंड फायरिंग, DM-SP कर रहे कैंप - 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान

औरंगाबाद में नवगढ़ पंचायत के विषैनी गांव में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में बूथ संख्या 144, 145 पर पथराव, हिंसक झड़प और सात राउंड गोलीबारी हुई है. डीएम, एसपी, एसडीओ मौके पर मौजूद हैं.

पंचायत चुनाव के दौरान हिंसक झड़प
पंचायत चुनाव के दौरान हिंसक झड़प
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 2:41 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में पंचायत चुनाव के दौरान गोलीबारी हुई है. नवगढ़ पंचायत के विषैनी गांव में पहले चरण के मतदान के दौरान बूथ संख्या 144, 145 पर पथराव, हिंसक झड़प और सात राउंड गोलीबारी हुई. इसके बाद 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. डीएम, एसपी, एसडीओ मौके पर कैम्प कर रहे हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं. गोलीबारी की सूचना के बाद कुछ देर तक मतदान प्रक्रिया बाधित रही.

ये भी पढे़ं- बांका में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, वोटिंग करने में महिलाएं सबसे आगे

फिलहाल पुलिस उपद्रवियों की धरपकड़ में लगी है. एसडीओ और एसडीपीओ मौके पर फिलहाल कैम्प कर रहे हैं. मतदान की प्रक्रिया भी शुरू करा दी गयी है. स्थिति पूरी तरह से शांत है और बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती कर दी गयी है.

देखें वीडियो

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान को लेकर 2119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 15328 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 6 पदों के चुनाव के लिए मतदान होना हैं. मुखिया वार्ड, सदस्य पंचायत समिति के लिए मतदान. सदस्य जिला परिषद सदस्य, पंचायत सरपंच के लिए वोटिंग होना है. जिसमें 11.48 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अधिकांश जिलों में बायोमेट्रिक मशीन में गड़बड़ी, धीमी गति से हो रहा मतदान
कई जगह मतदान विलंब से शुरू हुआ तो कुछ जगह अभी भी परेशानी है. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में 15,328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. जिनमें से 858 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी रहे, जबकि 72 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया.

ये भी पढे़ं- Panchayat Election 2021: रोहतास में पहले चरण के लिए मतदान जारी, वोटर्स में खासा उत्साह

पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड,जहानाबाद जिले के काको प्रखंड, अरवल जिले के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में वोटिंग हो रही है.

ये भी पढे़ं- बांका में पंचायत चुनाव में वृद्ध मतदाताओं में वोट डालने का क्रेज, मतदान केंद्रों पर लगी बुजुर्गों की भीड़

ये भी पढे़ं- Voting Percent @ 11 AM: पहले चरण के लिए मतदान जारी, 13 फीसदी हुआ मतदान

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में पंचायत चुनाव के दौरान गोलीबारी हुई है. नवगढ़ पंचायत के विषैनी गांव में पहले चरण के मतदान के दौरान बूथ संख्या 144, 145 पर पथराव, हिंसक झड़प और सात राउंड गोलीबारी हुई. इसके बाद 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. डीएम, एसपी, एसडीओ मौके पर कैम्प कर रहे हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं. गोलीबारी की सूचना के बाद कुछ देर तक मतदान प्रक्रिया बाधित रही.

ये भी पढे़ं- बांका में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, वोटिंग करने में महिलाएं सबसे आगे

फिलहाल पुलिस उपद्रवियों की धरपकड़ में लगी है. एसडीओ और एसडीपीओ मौके पर फिलहाल कैम्प कर रहे हैं. मतदान की प्रक्रिया भी शुरू करा दी गयी है. स्थिति पूरी तरह से शांत है और बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती कर दी गयी है.

देखें वीडियो

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान को लेकर 2119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 15328 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 6 पदों के चुनाव के लिए मतदान होना हैं. मुखिया वार्ड, सदस्य पंचायत समिति के लिए मतदान. सदस्य जिला परिषद सदस्य, पंचायत सरपंच के लिए वोटिंग होना है. जिसमें 11.48 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अधिकांश जिलों में बायोमेट्रिक मशीन में गड़बड़ी, धीमी गति से हो रहा मतदान
कई जगह मतदान विलंब से शुरू हुआ तो कुछ जगह अभी भी परेशानी है. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में 15,328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. जिनमें से 858 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी रहे, जबकि 72 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया.

ये भी पढे़ं- Panchayat Election 2021: रोहतास में पहले चरण के लिए मतदान जारी, वोटर्स में खासा उत्साह

पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड,जहानाबाद जिले के काको प्रखंड, अरवल जिले के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में वोटिंग हो रही है.

ये भी पढे़ं- बांका में पंचायत चुनाव में वृद्ध मतदाताओं में वोट डालने का क्रेज, मतदान केंद्रों पर लगी बुजुर्गों की भीड़

ये भी पढे़ं- Voting Percent @ 11 AM: पहले चरण के लिए मतदान जारी, 13 फीसदी हुआ मतदान

Last Updated : Sep 24, 2021, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.