औरंगाबाद: कोरोना को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जिले में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. मामला नगर थाना क्षेत्र के अलीनगर का है. इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर छानबीन शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र के अलीनगर और मिनी बीघा के लोगों के बीच भिड़ंत हो गई. इस मारपीट में 2 युवक घायल हो गए, जबकि पथराव में एक टेम्पो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों गुटों में पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद था. अचानक दोनों आमने-सामने हो गए और पथराव करने लगे. घटना का सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस पहुंची और घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद सदर एसडीपीओ अनूप कुमार, नगर थाना अध्यक्ष रवि भूषण और अन्य पुलिस पदाधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और लगातार कैंप कर रहे हैं.
एसपी ने दी जानकारी
पूरे मामले पर औरंगाबाद एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि दो मुहल्लों के युवकों के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें 2 युवकों चोट आई है और उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.