औरंगाबाद: एक तरफ लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाकर डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारी दिन रात काम में जुटे हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ नासमझ लोग कोरोना कमांडो पर ही हमला कर दे रहे हैं. मामला औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के एकौनी गांव का है. यहां दिल्ली से आए एक युवक की सूचना पर पहुंची डॉक्टर और पुलिस की टीम पर ही लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस ने 44 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोह प्रखंड के अकौनी गांव में जांच करने गई मेडिकल टीम पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें डॉक्टर अर्जुन कुमार, एएनएम नीलू कुमारी, प्रबंधक अनुज कुमार घायल हो गए. मेडिकल गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीओ अनुपम सिंह और एसडीपीओ राजकुमार तिवारी दल बल के साथ गांव में पहुंचे. जहां मौजूद लोगों ने एक बार फिर पुलिस टीम को लाठी-डंडे के बल पर खदेड़ दिया. इस हमले में एसडीपीओ राजकुमार तिवारी का सिर फट गया और हाथ में काफी चोट आई है. उनके बॉडीगार्ड का भी सिर फट गया. सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
'44 लोगों को किया गया गिरफ्तार'
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि दिल्ली से एक युवक के आने की सूचना के बाद मेडिकल की टीम गांव में जांच करने गई थी. साथ में पुलिस टीम भी गई थी. इस दौरान ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमला में एसडीपीओ सहित कई स्वास्थ्य कर्मी और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस मामले में छापेमारी कर 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को जेल भेजा जा रहा है.