औरंगाबाद: बिहार में हर्ष फायरिंग (Harsh firing) की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना ( Madanpur Police Station ) क्षेत्र के दरभंगा गांव का है. यहां बर्थडे पार्टी ( Birthday Party ) में बार बालाओं के ठुमके के बीच हर्ष फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल ( Video Viral ) हो रहा है. वहीं, पूरे मामले में मुखिया और उसके समर्थकों का नाम सामने आ रहा है.
यह भी पढ़ें - LIVE VIDEO: हर्ष फायरिंग के दौरान वरमाला के लिए खड़ी दुल्हन को मार दी गोली
जानकारी मुताबिक, वायरल वीडियो दरभंगा गांव निवासी दिनेश सिंह की बेटी की बर्थडे पार्टी की है. इस बर्थडे पार्टी में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. इसी बीच हर्ष फायरिंग होने लगी. वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि नबीनगर प्रखंड के बेलाई पंचायत के मुखिया प्रिंस प्रताप सिंह तमंचे पर डिस्को के दौरान पिस्टल से हर्ष फायरिंग की.
इस वीडियो में बार बालाएं खुद को सुरक्षित बचाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. मुखिया जी पिस्टल लहराते हुए बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे हैं. मुखिया जी का इससे भी मन नहीं भरा तो बार बालाओं पर पिस्टल को भी तान दिया. रात भर इलाके में डांस प्रोग्राम के संग फायरिंग का ये खेल होता रहा लेकिन स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी.
यह भी पढ़ें - नौबतपुर में बार-बालाओं के डांस में फायरिंग, फंस गई तमंचे में गोली...जानें फिर क्या हुआ?
वहीं जब इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, तब जाकर स्थानीय पुलिस प्रशासन की नींद खुली और उसने इस मामले में संज्ञान लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इस प्रकरण को लेकर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र के दरभंगा गांव दिनेश सिंह के बर्थडे पार्टी में बार बालाओं ठुमके के बीच हर्ष फायरिंग की बात सामने आ रही है. इस मामले में दिनेश सिंह, प्रिंस प्रताप सिंह, लाल साहेब सिंह और बबलू सिंह के खिलाफ नामजद मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनके खिलाफ पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
(ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. ग्राउंड पर चल रही चर्चा के आधार पर खबर को संकलित किया गया है)
यह भी पढ़ें -
Video: पटना में बार-बालाओं के ठुमके पर ठांय-ठांय, छेद दिया तंबू
ख़बर का असर : BJP नेता के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग करने वाला अरविंद झा गिरफ्तार