औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में तमंचे पर डिस्को का वीडियो (Dance With Weapons in Aurangabad) वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ऑर्केस्ट्रा पर लोग जमकर ठुमके लगा रहे है. बार बालाओं के डांस पर शख्स हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए साफ नजर आ रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के प्रशासन हरकत में आ गया है. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने जांच का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: हाथ में पिस्टल लेकर बार बाला ने जमकर लगाये ठुमके
हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है लेकिन बताया जा रहा है कि यह वीडियो दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा गांव का है. जहां शादी समारोह के दौरान बार बालाओं के डांस का आयोजन कराया गया था. उसी दौरान ऑर्केस्ट्रा पर लोग जमकर ठुमके लगा रहे हैं. वहीं, उनके बीच एक शख्स हथियार लहराते और फायरिंग करते भी नजर आ रहा है.
इस समारोह में न तो लोगों में प्रशासन का डर दिख रहा है और न ही कोरोना का जरा भी खौफ है. ऑर्केस्ट्रा के दौरान कोरोना गाइड लाइन का जरा भी ख्याल नहीं रखा गया है. लोगों ने जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाईं हैं.
वायरल वीडियो में फायरिंग करते दिखने वाला शख्स दाउदनगर थाना के अंछा गांव का रहने वाला है. जिसका नाम राकेश कुमार सिंह बताया जा रहा है, जो कि मूलनिवासी आरा जिला का रहने वाला है. वह रिश्तेदारी में अपने बहनोई के घर पर आया हुआ था.
ये भी पढ़ें- Video: सरस्वती पूजा में लगे अश्लील ठुमके, तमंचा लहराकर नाची डांसर.. वीडियो वायरल
वहीं, वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है. औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा (Aurangabad SP Kantesh Kumar Mishra) ने बताया कि वायरल वीडियो एक शादी समारोह का है,. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: VIDEO : ई सिवान है भइया.. यहां हाथ में कट्टा और बार बालाओं का ठुमका सब खुलेआम है!
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP