औरंगाबाद: सूबे में शराबबंदी कानून का मखौल उड़ाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शराब का एक धंधेबाज बड़े ही अकड़ के साथ सम्बंधित थाना के अधिकारियों के साथ अपने गहरे संबंध होने की बात कह रहा है. साथ ही यह भी कहता है कि उसका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.
वहीं इस वीडियो में कारोबारी बड़े ही शान से सड़क किनारे अपने मयखाने चलाने की बात भी कह रहा है. धंधेबाज खुलेआम किसी कस्टमर से न सिर्फ शराब की खरीद बिक्री की बात कर रहा है बल्कि सड़क किनारे झाड़ियों में छिपकर रखे गए शराब की खेप में से एक बोतल लाकर भी देता है. हालांकि, यह वायरल वीडियो कब की है और कहां की है, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. मगर यह वीडियो यह बताने के लिए काफी है कि जिले में शराबबंदी कानून की वास्तविकता क्या है और इसमें किसकी-किसकी मिली भगत है.
पुलिस कर रही वीडियो की जांच
वहीं इस वीडियो के बारे में जब जिला एसपी से बात की गयी तो उन्होंने इसकी जानकारी होने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि इस वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.