औरंगाबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाके में चुनाव शांतिपूर्ण कराना प्रशासन के लिए चुनौती है. विधानसभा चुनाव को लेकर औरंगाबाद के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों के जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चलाये जा रहे इस जांच अभियान में हर आने जाने वाले वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है.
लोगों से लिया गया जुर्माने
औरंगाबाद के रमेश चौक, महाराणा प्रताप चौराहा, पर आज सघन वाहन और मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में बिना हेलमेट या फिर बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माने की भी वसूली की गयी. आचार संहिता लागू हो जाने के बाद समय-समय पर इस तरह का जांच अभियान चलाया जाता रहेगा.
क्या कहते हैं सीओ
औरंगाबाद सदर अंचलाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान खास तौर पर आचार संहिता के मानदंडों का उल्लंघन न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन में हथियार और आपत्तिजनक सामान लेकर जिले में प्रवेश ना कर सके, इसकी जांच की जा रही है.