औरंगाबाद: शुक्रवार को सुबह सुबह जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के दाउदनगर- बारुण रोड पर वाहन के धक्के से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. मृतक महिला की पहचान 52 वर्षीया रीता देवी शहर के वार्ड संख्या 5 माली टोला निवासी बिंदेश्वर प्रजापति के रूप में हुई है. जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरी महिला 50 वर्षीया धनरजिया देवी वार्ड संख्या 5, जाट टोली निवासी दुखी सिंह की पत्नी हैं.
पढ़ें- Road Accident In Motihari: पिपराकोठी में तीन वाहनों की आपस में हुई टक्कर, आक्रोशितों ने किया तोड़फोड़
अज्ञात वाहन की टक्कर से 1 महिला की मौत: बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह दोनों महिलाएं रबी फसल की कटनी करने के लिए पैदल खेत की तरफ जा रही थीं. आटीएम ढाबा के पास किसी अज्ञात वाहन ने दाउदनगर-बारुण रोड के पास दोनों को टक्कर मार दी. रीता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं धनरजिया देवी को प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
लोगों ने किया सड़क जाम: घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोग काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध किया. 3 घंटे तक लगातार सड़क जाम किया गया. मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा दाउदनगर बारुण रोड पर सोन पुल चौराहा को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया गया. थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि सूचना के बाद दाउदनगर थाना की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची.
"काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया गया है. महिला के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है."- गुफरान अली,थानाध्यक्ष