ETV Bharat / state

राजीव गांधी पर दिए बयान पर कुशवाहा की PM मोदी को सलाह- 23 मई तक बनाये रखें पद की गरिमा - एनडीए

उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी पर लगाए गए उस आरोप की निंदा की, जिसमें उन्होंने राजीव गांधी पर युद्धपोत आईएनएस विक्रांत पर 10 दिनों की छुट्टियां मनाने को लेकर आरोप लगाया था.

काराकाट प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : May 9, 2019, 8:34 AM IST

औरंगाबादः महागठबंधन के काराकाट लोकसभा प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने राजीव गांधी पर आरोप लगाया था. कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास अब कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वो अनाप-शनाप मुद्दों को उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कम से कम नरेंद्र मोदी 23 मई तक के लिए प्रधानमंत्री पद की गरिमा बनाये रखें.

'शहीद के चरित्र पर लांछन ना लगाएं'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने नरेंद्र मोदी के आरोप के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों के आधार पर चुनाव हारने की संभावना है. इसलिए वह अनर्गल मुद्दा उठा रहे हैं. एक शहीद जिसने देश के लिए प्राण न्योछावर कर दिया उसके चरित्र पर लांछन लगा रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी पर लगाए गए उस आरोप की निंदा की, जिसमें उन्होंने राजीव गांधी पर युद्धपोत आईएनएस विक्रांत पर 10 दिनों की छुट्टियां मनाने को लेकर आरोप लगाया था.

प्रत्याशी उपेंद्र, महागठबंधन प्रत्याशी

'क्यों नहीं करते नोटबंदी का जिक्र'
उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उस बयान का भी समर्थन किया जिसमें उन्होंने नोटबंदी पर शेष बचे दो चरणों को चुनावी मुद्दा बनाने को कहा था. प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शेष बचे जो दो चरणों के चुनाव में नोटबंदी को मुख्य मुद्दा बनाने की चुनौती दी थी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मोदी मुद्दों से भटकाने के लिए अनर्गल मुद्दे उठा रहे हैं. लेकिन जनता समझदार है. वह समझ चुकी है और उन्हें इस चुनाव में बुरी तरह से पराजित करने वाली है.

कुशवाहा ने किया जनसंपर्क अभियान
बता दें कि बुधवार को काराकाट लोकसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान में उन्होंने ओबरा और बारुण प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ सभा किया. कुशवाहा ने सुबह से लेकर शाम तक लगभग 15 जगहों पर नुक्कड़ सभाएं की. बारुण प्रखंड के पिपरा पंचायत में हुई नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने समान शिक्षा और गुणवत्ता युक्त शिक्षा को चुनावी मुद्दा बनाया है.

शिक्षा की दुर्दशा पर चिंता जताई
इसके अलावा उन्होंने न्यायपालिका के कॉलेजियम सिस्टम पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में कॉलेजियम सिस्टम नहीं बल्कि सीधी भर्ती होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालयों और सरकारी विद्यालयों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की और उनकी सरकार आने पर इसकी दशा और दिशा सुधारने का वादा किया.

औरंगाबादः महागठबंधन के काराकाट लोकसभा प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने राजीव गांधी पर आरोप लगाया था. कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास अब कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वो अनाप-शनाप मुद्दों को उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कम से कम नरेंद्र मोदी 23 मई तक के लिए प्रधानमंत्री पद की गरिमा बनाये रखें.

'शहीद के चरित्र पर लांछन ना लगाएं'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने नरेंद्र मोदी के आरोप के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों के आधार पर चुनाव हारने की संभावना है. इसलिए वह अनर्गल मुद्दा उठा रहे हैं. एक शहीद जिसने देश के लिए प्राण न्योछावर कर दिया उसके चरित्र पर लांछन लगा रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी पर लगाए गए उस आरोप की निंदा की, जिसमें उन्होंने राजीव गांधी पर युद्धपोत आईएनएस विक्रांत पर 10 दिनों की छुट्टियां मनाने को लेकर आरोप लगाया था.

प्रत्याशी उपेंद्र, महागठबंधन प्रत्याशी

'क्यों नहीं करते नोटबंदी का जिक्र'
उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उस बयान का भी समर्थन किया जिसमें उन्होंने नोटबंदी पर शेष बचे दो चरणों को चुनावी मुद्दा बनाने को कहा था. प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शेष बचे जो दो चरणों के चुनाव में नोटबंदी को मुख्य मुद्दा बनाने की चुनौती दी थी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मोदी मुद्दों से भटकाने के लिए अनर्गल मुद्दे उठा रहे हैं. लेकिन जनता समझदार है. वह समझ चुकी है और उन्हें इस चुनाव में बुरी तरह से पराजित करने वाली है.

कुशवाहा ने किया जनसंपर्क अभियान
बता दें कि बुधवार को काराकाट लोकसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान में उन्होंने ओबरा और बारुण प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ सभा किया. कुशवाहा ने सुबह से लेकर शाम तक लगभग 15 जगहों पर नुक्कड़ सभाएं की. बारुण प्रखंड के पिपरा पंचायत में हुई नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने समान शिक्षा और गुणवत्ता युक्त शिक्षा को चुनावी मुद्दा बनाया है.

शिक्षा की दुर्दशा पर चिंता जताई
इसके अलावा उन्होंने न्यायपालिका के कॉलेजियम सिस्टम पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में कॉलेजियम सिस्टम नहीं बल्कि सीधी भर्ती होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालयों और सरकारी विद्यालयों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की और उनकी सरकार आने पर इसकी दशा और दिशा सुधारने का वादा किया.

Intro:BH_AUR_RAJESH_RANJAN_UPENDRA_KUSHWAHA_ON_PM_MODI_pkg

औरंगाबाद- राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महागठबंधन के काराकाट लोकसभा से प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री के उस बयान के आलोचना की है जिसमें उन्होंने राजीव गांधी पर आरोप लगाया था। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बच गया है इसलिए वे अनाप-शनाप मुद्दे को उठा रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने यह बयान तब जारी की जब वे बुधवार को औरंगाबाद जिले के ओबरा और बारुण प्रखंड में सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे थे।


Body:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब 23 मई तक ही प्रधानमंत्री की कुर्सी पर रहना है। वह कम से कम 2 हफ्तों के लिए ही सही प्रधानमंत्री की कुर्सी की मर्यादा बनाए रखें । यह बात काराकाट लोकसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने कही।
बुधवार को काराकाट लोकसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान में उन्होंने ओबरा और बारुण प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ सभा किया। कुशवाहा सुबह से लेकर शाम तक लगभग 15 जगहों पर नुक्कड़ सभा की।
इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी पर लगाए गए आरोप की निंदा की जिसमें उन्होंने राजीव गांधी पर युद्धपोत आईएनएस विक्रांत पर 10 दिनों की छुट्टियां मनाने को लेकर आरोप लगाया था। नरेंद्र मोदी के आरोप के जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों के आधार पर चुनाव हारने की संभावना है, इसलिए वह अनर्गल मुद्दे उठा रहे हैं । और एक शहीद जिसने देश के लिए प्राण न्योछावर कर दिया उसके चरित्र पर लांछन लगा रहे हैं।
उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उस बयान का भी समर्थन किया जिसमें उन्होंने नोटबंदी पर शेष बचे दो चरणों को चुनावी मुद्दा बनाने को कहा था। ज्ञात हो कि प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शेष बचे जो दो चरणों के चुनाव में नोटबंदी को मुख्य मुद्दा बनाने की चुनौती दी थी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की चूंकि मोदी मुद्दों से भटकाने के लिए अनर्गल मुद्दे उठा रहे हैं लेकिन जनता समझदार है वह समझ चुकी है और उन्हें इस चुनाव में बुरी तरह से पराजित करने वाली है।

15 स्थानों पर की चुनावी नुक्कड़ सभा

रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट संसदीय क्षेत्र के ओबरा और बारुण प्रखंड के लगभग 35 पंचायतों में चुनावी नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। यह आयोजन 15 जगहों पर हुआ। सभा के दौरान उनके साथ विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा, नवीनगर के पूर्व विधायक भीम कुमार यादव, राजद महासचिव डॉ चंदन कुमार , सरोज देवी, गोदावरी देवी, सीमा कुशवाहा मौजूद थे।

शिक्षा सुधार है मुख्य एजेंडा

बारुण प्रखंड के पिपरा पंचायत में डॉ चंदन कुमार की अध्यक्षता में हुए नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने समान शिक्षा और गुणवत्ता युक्त शिक्षा को चुनावी मुद्दा बनाया है। इसके अलावा उन्होंने न्यायपालिका के कॉलेजियम सिस्टम पर भी सवाल उठाए । उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में कॉलेजियम सिस्टम नहीं बल्कि सीधी भर्ती होनी चाहिए । इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालयों और सरकारी विद्यालयों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की और उनकी सरकार आने पर इन की दशा और दिशा सुधारने का वादा किया। रालोसपा के रोहतास जिला अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समान शिक्षा प्रणाली का सबसे बड़ा रोड़ा देश की एनडीए सरकार है । वर्तमान सरकार नहीं चाहती कि गरीब मजदूर और पिछड़ों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सके और यही कारण है कि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है।
यहां रहा कार्यक्रम
ओबरा प्रखण्ड के बेल, खुदवां बाजार,ऊब भरूब, महुआवँ,शंकरपुर,शांतिपुर बाजार,कारा बाजार, डिहरा लख बारुण प्रखण्ड के पिपरा, चुरा, चिरैला हॉल्ट, सुन्दरगंज,सिरिस, रिउर और शोभेखाप में हुआ। हर सभास्थल पर तीन तीन पंचायतों के जनसमूह उपस्थित थे।



Conclusion:BH_AUR_RAJESH_RANJAN_UPENDRA_KUSHWAHA_ON_PM_MODI_BYTE1
BH_AUR_RAJESH_RANJAN_UPENDRA_KUSHWAHA_ON_PM_MODI_BYTE2
BH_AUR_RAJESH_RANJAN_UPENDRA_KUSHWAHA_ON_PM_MODI_VISUAL
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.