औरंगाबाद: जिले के गोह विधानसभा में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बीएसएफ के जवान को तैनात किया गया है. उपहारा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय महदीपुर में 28 बटालियन एफ कंपनी का एक जवान पिस्टल साफ कर रहा था. इसी दौरान पिस्टल से निकली गोली से दो जवान जख्मी हो गए.
पिस्टल साफ करने के दौरान हादसा
आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह लाया गया. प्रारंभिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है. महदीपुर में ठहरे बीएसएफ जवान के मुकेश कुमार अपने पिस्टल को साफ कर रहे थे. इसी दौरान पिस्टल का ट्रिगर दब गया.
पीठ में लगी गोली
घटना के दौरान पास में खड़ा जवान उनकेश कुमार की पीठ में गोली लग गई. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जवानों की सहयोग से उसे आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी सुधीर कुमार पोरीका ने बताया कि जवान पिस्टल साफ कर रहे थे. उसी क्रम में मिस फायर होने के कारण दो जवान जख्मी हो गए हैं. फिलहाल स्थिति सामान्य है और दोनों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है.