ETV Bharat / state

औरंगाबाद: इलाज कराने गए दो भाई हुए कोरोना संक्रमित, किए गए क्वारंटीन - औरंगाबाद स्वास्थ्य विभाग

जिले के जमुहार में दो भाई इलाज कराने गए अस्पताल में कोरोना संक्रमित हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों भाई और परिवारों को क्वारंटीन कर दिया गया.

aurangabad
aurangabad
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 4:10 PM IST

औरंगाबाद: जिले के सदर प्रखंड में दो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हुए हैं. इनके संक्रमित होने के बाद परिवार के कुल 10 सदस्यों की पहचान हो गई है. दो भाइयों के अलावा 8 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया. दोनों भाइयों के मुताबिक वे अस्पताल में तबीयत खराब होने पर इलाज कराने गए थे. तभी अस्पताल में कोरोना मरीज के कारण दोनों भाई कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

पूछताछ में दोनों भाइयों ने बताया कि जब एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई थी. उनका इलाज कराने के लिए वे दोनों भाई नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार गए थे. वहां से लौटने के बाद यह बात सामने आई कि जमुहार में इलाज कराने वाली महिला कोरोना वायरस से पीड़ित है. उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद जमुहार में कुल 6 लोगों को चिन्हित किया गया. इलाज कराने वाले व्यक्ति के साथ ही इन दो भाइयों को भी चिन्हित करते हुए इनका सैंपल लिया गया. जिसमें दोनों भाइयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है.

aurangabad
घर-घर हो रही है जांच

क्वारंटीन सेंटर में बरती जा रही सतर्कता
बता दें कि जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार सिंह दलबल के साथ गांव पर पहुंचे और परिवार के सभी सदस्यों को यहां से निकालने की व्यवस्था की गई. उधर, दोनों को राम लखन सिंह यादव कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. अब यहां भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

औरंगाबाद: जिले के सदर प्रखंड में दो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हुए हैं. इनके संक्रमित होने के बाद परिवार के कुल 10 सदस्यों की पहचान हो गई है. दो भाइयों के अलावा 8 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया. दोनों भाइयों के मुताबिक वे अस्पताल में तबीयत खराब होने पर इलाज कराने गए थे. तभी अस्पताल में कोरोना मरीज के कारण दोनों भाई कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

पूछताछ में दोनों भाइयों ने बताया कि जब एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई थी. उनका इलाज कराने के लिए वे दोनों भाई नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार गए थे. वहां से लौटने के बाद यह बात सामने आई कि जमुहार में इलाज कराने वाली महिला कोरोना वायरस से पीड़ित है. उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद जमुहार में कुल 6 लोगों को चिन्हित किया गया. इलाज कराने वाले व्यक्ति के साथ ही इन दो भाइयों को भी चिन्हित करते हुए इनका सैंपल लिया गया. जिसमें दोनों भाइयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है.

aurangabad
घर-घर हो रही है जांच

क्वारंटीन सेंटर में बरती जा रही सतर्कता
बता दें कि जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार सिंह दलबल के साथ गांव पर पहुंचे और परिवार के सभी सदस्यों को यहां से निकालने की व्यवस्था की गई. उधर, दोनों को राम लखन सिंह यादव कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. अब यहां भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.