औरंगाबाद: ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी में बुधवार अहले सुबह स्कॉर्पियो और कंटेनर की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक शख्स घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस घटना से नाराज लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे.
इसे भी पढ़ें: दो बाइक की आपस में जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत, 3 घायल
बहुत ही जोरदार थी टक्कर
जानकारी के अनुसार, एनएच-139 के खरांटी पुल के समीप स्कार्पियो और टैंकर के बीच यह भीषण टक्कर हुई है. मृतकों की पहचान ओबरा निवासी सूर्यदेव सिंह के पुत्र मनीष कुमार और रोशन कुमार के रूप में की गई है. वहीं घायल की पहचान भरूब गांव निवासी रामू के पुत्र 23 वर्षीय सोनू कुमार के तौर पर हुई है. बताया जाता है कि स्कॉर्पियो भरूब से ओबरा की तरफ आ रही थी, इसी दौरान उसकी जोरदार टक्कर औरंगाबाद से दाउदनगर की तरफ जा रही एक कंटेनर से हो गई.
घायल युवक पीएमसीएच रेफर
टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए. दोनों वाहनों की टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही ओबरा थाना थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर ज्योति शंकर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मृतकों के शव को स्कार्पियो से बाहर निकाला. इस हादसे में घायल हुए सोनू को बेहतर इलाज के लिये पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.