औरंगाबाद: एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां जहरीली गैस के कारण दम घुटने से 2 लोगों की मौत (Died due to Suffocation) हो गई. जबकि एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. रफीगंज पीएचसी में उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: नाव वाले सवारी ढो रहे हैं, या मौत को बुलावा दे रहे हैं
बकरी को बचाने में हादसा
बताया जाता है कि जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के गोरडीहा गांव स्थित एक कुएं में बकरी गिर गई थी. उसे बचाने वहां मौजूद जितेंद्र यादव कुएं में गया, लेकिन काफी देर बाद भी वह कुएं से बाहर नहीं निकला. जब जितेंद्र बाहर नहीं निकला तो गांव के ही मधिर दास कुएं में उतरा. वो भी कुएं से नहीं निकल सका.
तीनों को बाहर निकाला
दोनों के कुएं से नहीं निकलने पर जितेंद्र यादव के पिता विजय यादव रस्सी के सहारे जैसे ही कुएं में उतरे, उनका दम घुटने लगा. विजय के शोर मचाने के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें कुएं से बाहर निकाला. साथ ही बाकी दोनों को भी बाहर निकाल लिया गया.
2 की मौत, एक नाजुक
सभी को बेहोशी की हालत में रफीगंज स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जितेंद्र और मधिर को मृत घोषित कर दिया. विजय यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- सोन नदी में नहाने गए पांच दोस्त हुए लापता, 48 घंटे बाद एक का शव निकाला गया बाहर
मौत की जांच शुरू
वहीं, दो लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है.