औरंगाबाद: बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर गांव के पास एक अनियंत्रित वाहन ने चार लोगों को कुचल दिया. इस घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दो अन्य बाल-बाल बच गये. घटना के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें:पूर्णिया में दो बाइकों की सीधी टक्कर में 2 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि औरंगाबाद से दाउदनगर जाने के क्रम में अनियंत्रित पिकअप ने चार लोगों को रौंदते हुए भाग गया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग बाल-बाल बच गये. मृतक की पहचान सदीपुर गांव निवासी लक्ष्मण सिंह और जगदीश सिंह के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. इधर घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद स्थानीय थाना प्रभारी ओर सीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. वहीं मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में एक युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने NH-57 को किया जाम