औरंगाबादः जिले में बीजेपी एमएलसी राजन सिंह का घर उड़ाने और उनके चाचा की हत्या मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घटना में शामिल नक्सली पुष्पा समेत दो हार्डकोर नक्सलियों को अगल-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.
अगल-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी
भाकपा माओवादी शीर्षस्थ नक्सली संदीप के दस्ते में इंसास राइफल लेकर चलने वाली पुष्पा उर्फ गौरी की गिरफ्तारी मदनपुर थाना क्षेत्र के लंगूराही से की गई है. वहीं हार्डकोर नक्सली पवन शिकारी की गिरफ्तारी देव थाना क्षेत्र से की गई है.
कई मामले हैं दर्ज
एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि नक्सली पुष्पा पर औरंगाबाद और गया जिले के विभिन्न थानों में कुल 7 मामले दर्ज हैं. जिसमें देव थाना क्षेत्र के सुदी बीघा बीजेपी नेता राजन सिंह का घर उड़ाने और उनके चाचा की हत्या का मामला भी शामिल है. वहीं नक्सली पवन पर विकास कार्यों में लगी मशीनों को जलाने का आरोप है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
दीपक बरनवाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद सीआरपीएफ, कोबरा और जिला पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई. जिसकी मॉनिटरिंग मगध प्रक्षेत्र के सीआरपीएफ के डीआईजी ने किया. उनके निर्देश पर ऑपरेशन चलाया गया.
टीम के सदस्यों को किया जाएगा पुरस्कृत
एसपी ने कहा कि पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस ऑपरेशन टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा. गौरतलब है कि देव थाना क्षेत्र सुदी बीघा में नक्सलियों ने नोटबंदी के दौरान अपने 5 करोड़ रुपये रखने को लेकर एमएलसी राजन सिंह का घर डायनामाइट से उड़ा दिया था. साथ ही उनके चाचा की हत्या भी कर दी थी.