ETV Bharat / state

Aurangabad Accident: दो शिक्षिका की ट्रेन से कटकर मौत, दोनों रेलवे लाइन पार कर जा रहीं थीं स्कूल - ETV bharat news

आौरंगाबाद में दो शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों शिक्षिका रेलवे लाइन के किनारे से स्कूल जा रही थीं. तभी ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना गया डीडीयू रेलखंड के फेसर रेलवे स्टेशन के समीप की है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर...

आौरंगाबाद में दो शिक्षिका की दर्दनाक मौत
आौरंगाबाद में दो शिक्षिका की दर्दनाक मौत
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 8:01 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एक ही विद्यालय की 2 शिक्षकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. दोनों रेलवे पटरी के किनारे-किनारे पैदल विद्यालय जा रही थीं. तभी ट्रैक पार करने के दौरान यह हादसा हो गया. पहले ट्रैक पर ट्रेन आने के कारण दोनों महिला शिक्षक बचने के लिए दूसरे ट्रैक पर चली गई. जहां से गुजर रहे पूर्वा एक्सप्रेस ने दोनों को कुचल दिया. घटना के बाद दोनों महिला शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना गया डीडीयू रेलखंड के फेसर रेलवे स्टेशन के समीप की है. वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद ट्रेन हादसा : मध्य प्रदेश लौट रहे 16 प्रवासी मजदूरों की मौत

औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर दो शिक्षिका की मौत: बताया जाता है कि दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के फेसर रेलवे स्टेशन के निकट गम्हारी गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान दो महिला शिक्षक ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतकों में फेसर निवासी 43 वर्षीय शिक्षिका मीरा कुमारी और 48 वर्षीय शिक्षिका सविता कुमारी हैं. घटना की सूचना मिलते ही फेसर रेलवे और फेसर थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.

दोनों शिक्षिका एक ही गांव की रहने वाली थी: परिजनों के अनुसार दोनों महिला शिक्षक सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय गम्हारी में कार्यरत थीं. दोनों एक ही गांव के रहने वाली थीं. दोनों प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी विद्यालय जा रही थीं. तभी दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं. इस घटना में दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद घटनास्थल पर दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव से लिपटकर रोने लगीं.

"दोनों महिलाओं की पहचान कर ली गई है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है." - डॉ रामविलास यादव, फेसर थाना प्रभारी

"मीरा और सविता जिस लाइन से जा रही थी उस पटरी पर मालगाड़ी आ गई थी. जिससे बचने के लिए दोनों दूसरी पटरी पर चली गई. जहां से गुजर रहे पूर्वा एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया."- नीरज कुमार, मृतक के परिजन

मीरा हिंदी तो सविता विज्ञान की शिक्षिका थी: मृत शिक्षिका सविता कुमारी फेसर गांव के मिथलेश यादव की पत्नी थीं. वह विज्ञान की शिक्षिका थी. उनके पति मिथलेश किसान हैं उन्हें एक पुत्र और एक पुत्री है.वहीं मीरा कुमारी भी फेसर गांव निवासी उदय कुमार की पत्नी थीं. उदय कुमार रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर हैं और वर्तमान में आसनसोल में कार्यरत हैं. मीरा हिंदी की शिक्षिका थी. उन्हें तीन पुत्री तथा एक पुत्र हैं. जिला परिषद सदस्य अनिल यादव ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए रेलवे और जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा की मांग की है.

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एक ही विद्यालय की 2 शिक्षकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. दोनों रेलवे पटरी के किनारे-किनारे पैदल विद्यालय जा रही थीं. तभी ट्रैक पार करने के दौरान यह हादसा हो गया. पहले ट्रैक पर ट्रेन आने के कारण दोनों महिला शिक्षक बचने के लिए दूसरे ट्रैक पर चली गई. जहां से गुजर रहे पूर्वा एक्सप्रेस ने दोनों को कुचल दिया. घटना के बाद दोनों महिला शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना गया डीडीयू रेलखंड के फेसर रेलवे स्टेशन के समीप की है. वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद ट्रेन हादसा : मध्य प्रदेश लौट रहे 16 प्रवासी मजदूरों की मौत

औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर दो शिक्षिका की मौत: बताया जाता है कि दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के फेसर रेलवे स्टेशन के निकट गम्हारी गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान दो महिला शिक्षक ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतकों में फेसर निवासी 43 वर्षीय शिक्षिका मीरा कुमारी और 48 वर्षीय शिक्षिका सविता कुमारी हैं. घटना की सूचना मिलते ही फेसर रेलवे और फेसर थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.

दोनों शिक्षिका एक ही गांव की रहने वाली थी: परिजनों के अनुसार दोनों महिला शिक्षक सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय गम्हारी में कार्यरत थीं. दोनों एक ही गांव के रहने वाली थीं. दोनों प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी विद्यालय जा रही थीं. तभी दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं. इस घटना में दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद घटनास्थल पर दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव से लिपटकर रोने लगीं.

"दोनों महिलाओं की पहचान कर ली गई है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है." - डॉ रामविलास यादव, फेसर थाना प्रभारी

"मीरा और सविता जिस लाइन से जा रही थी उस पटरी पर मालगाड़ी आ गई थी. जिससे बचने के लिए दोनों दूसरी पटरी पर चली गई. जहां से गुजर रहे पूर्वा एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया."- नीरज कुमार, मृतक के परिजन

मीरा हिंदी तो सविता विज्ञान की शिक्षिका थी: मृत शिक्षिका सविता कुमारी फेसर गांव के मिथलेश यादव की पत्नी थीं. वह विज्ञान की शिक्षिका थी. उनके पति मिथलेश किसान हैं उन्हें एक पुत्र और एक पुत्री है.वहीं मीरा कुमारी भी फेसर गांव निवासी उदय कुमार की पत्नी थीं. उदय कुमार रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर हैं और वर्तमान में आसनसोल में कार्यरत हैं. मीरा हिंदी की शिक्षिका थी. उन्हें तीन पुत्री तथा एक पुत्र हैं. जिला परिषद सदस्य अनिल यादव ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए रेलवे और जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.