औरंगाबाद: जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र और नरारी थाना क्षेत्र में वज्रपात से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग झुलस गये. वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में जहां एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 3 लोग इसकी चपेट में आकर झुलस गए.
घायलों का चल रहा इलाज
घटना नवीनगर और नरारी थाना क्षेत्र की है. सभी घायलों को तत्काल औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि खेत में काम करने के दौरान यह हादसा हुआ है.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. उन्हें आपदा राहत कोष से चार लाख मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि घायलों का नवीनगर रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी की स्थिति नियंत्रण में है.