औरंगाबाद: जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में दो कौवों का शव पड़ा मिला. बिहार में कौवों के मरने की खबर लगातार सामने आ रही है. इसके चलते मौके पर पशुपालन विभाग को बुलाया गया. सीजेएम पहुंची पशुपालन विभाग की टीम ने दोनों मृत कौवों को जांच के लिए पटना भेज दिया.
सीजेएम औरंगाबाद परिसर में एक के बाद एक दो कौवे अचानक असमान से फड़फड़ाते हुए नीचे आ गिरे. इसके चलते परिसर में हड़कंप मच गया. वहीं, अधिवक्ताओं की भीड़ लग गई. पास जाकर जब अधिवक्ताओं ने देखा, तो दोनों कौवे मर चुके थे. इस बाबत, इसकी सूचना न्यायिक अधिकारियों के साथ पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दी.
'जांच के बाद पता चलेगा, कैसे हुई मौत'
औरंगाबाद जिले के पशुपालन पदाधिकारी डॉ. बृजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कोर्ट कैंपस में दो कौवों की मौत के सूचना के बाद पशुपालन टीम ने उन्हें जप्त कर लिया. दोनों को जांच के लिए पटना भेज दिया है. कौवों की मौत कैसे हुई, यह जांच के बाद पता चलेगा.