ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पूर्णाडीह पेट्रोल पंप पर हुए हत्या और लूटकांड मामले में तीन गिरफ्तार - औरंगाबाद में हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

औरंगाबाद में हत्या (Murder In Aurangabad) के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर पेट्रोल पंप पर लूट के दौरान एक नोजलकर्मी की हत्या करने का आरोप है. पूर्व में हत्या के इस मामले में पेट्रोल पंप मालिक को अभियुक्त बनाया गया था लेकिन जांच में वह निर्दोष पाया गया. पढ़ें पूरी खबर

औरंगाबाद में हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
औरंगाबाद में हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 6:56 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने ओबरा क्षेत्र के पूर्णाडीह पेट्रोल पंप पर पिछले महीने हुए लूट के दौरान एक कर्मचारी की हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा (SP Kantesh Kumar Mishra) ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. आरोपियों के पास से लूट के आठ हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: पटना : बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

पेट्रोल पंप पर लूट के दौरान हत्या: दरअसल, यह मामला बीते 20 जून का है. जिसमें पूर्णाडीह गांव के पास कारा मोड़-डीहरा मुख्य पथ पर स्थित पेट्रोल पंप पर नोजल कर्मी की हत्या की गई थी. नोजल कर्मी की पहचान दाउदनगर थाना के करमा कला गांव निवासी विक्रम कुमार पिता संजय सिंह के रूप में हुई थी. इस दौरान बदमाश 65 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए थे. मृतक के भाई ने पेट्रोल पंप के मालिक सहित अन्य 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन जांच में पेट्रोल पंप मालिक की संलिप्तता सामने नहीं आई.

यह भी पढ़ें: थाने के चौकीदार का बेटा निकला शराब तस्कर, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दबोचा

दो गिरफ्तार आरोपी नाबालिग: अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी और सशस्त्र बलों के संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें से दो नाबालिग हैं, जबकि तीसरे आरोपी की पहचान पूर्णाडीह गांव निवासी भीम पासवान के पुत्र गोविंद कुमार के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि पेट्रोल पंप से 65 हजार रुपए की भी लूट हुई थी. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 8000 रूपये बरामद किए गए हैं. इसके अलावा इनके पास से 2 मोबाइल फोन भी जब्त हुआ है.

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने ओबरा क्षेत्र के पूर्णाडीह पेट्रोल पंप पर पिछले महीने हुए लूट के दौरान एक कर्मचारी की हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा (SP Kantesh Kumar Mishra) ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. आरोपियों के पास से लूट के आठ हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: पटना : बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

पेट्रोल पंप पर लूट के दौरान हत्या: दरअसल, यह मामला बीते 20 जून का है. जिसमें पूर्णाडीह गांव के पास कारा मोड़-डीहरा मुख्य पथ पर स्थित पेट्रोल पंप पर नोजल कर्मी की हत्या की गई थी. नोजल कर्मी की पहचान दाउदनगर थाना के करमा कला गांव निवासी विक्रम कुमार पिता संजय सिंह के रूप में हुई थी. इस दौरान बदमाश 65 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए थे. मृतक के भाई ने पेट्रोल पंप के मालिक सहित अन्य 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन जांच में पेट्रोल पंप मालिक की संलिप्तता सामने नहीं आई.

यह भी पढ़ें: थाने के चौकीदार का बेटा निकला शराब तस्कर, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दबोचा

दो गिरफ्तार आरोपी नाबालिग: अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी और सशस्त्र बलों के संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें से दो नाबालिग हैं, जबकि तीसरे आरोपी की पहचान पूर्णाडीह गांव निवासी भीम पासवान के पुत्र गोविंद कुमार के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि पेट्रोल पंप से 65 हजार रुपए की भी लूट हुई थी. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 8000 रूपये बरामद किए गए हैं. इसके अलावा इनके पास से 2 मोबाइल फोन भी जब्त हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.