औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के अजान गांव से तीन बच्चे एक साथ गायब हो गये (Three Children of Same Village Went Missing) हैं. एक साथ 3 बच्चों के गायब होने से गांव में हड़कंप मच गया है. वहीं परिजनों में बेचैनी बढ़ गई है. तीनों बच्चों की पहचान राहुल कुमार, शिवगुरु और नीरज कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने पुलिस ने लिखिस शिकायत कर बच्चों को ढूंढ़ने की गुहार लगाई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- घर के दरवाजा से गायब हुआ 3 वर्षीय मासूम, स्कूल जाने के लिए पिता का कर रहा था इंतजार
बाजार करने गये तीन बच्चे लापता: परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चे शनिवार की दोपहर में एक साथ बाजार करने गोह गए थे. जहां से वापस नहीं लौटे. लापता तीनों बच्चों में अजान गांव निवासी मुनीम साव का 12 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, इसी गांव के राजेन्द्र ठाकुर का 10 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार उर्फ शिवगुरू और कईल प्रजापति का 8 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार शामिल है. देर रात जब तीनों वापस नहीं लौटे तब परिजनों को इनकी चिंता हुई. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. तीनों के दोस्तों से पूछताछ की लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया.
परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका: तीनों किशोरों के परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के घर भी फोन कर पता लगाने की कोशिश की, लेकिन रिश्तेदारों से भी कोई जवाब नहीं मिल. परिजन बच्चों का अपहरण किये जाने की आशंका जता रहे हैं. इस संबंध में गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि लापता बच्चों के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस बच्चों के पास मौजूद मोबाइल नंबर से उनका लोकेशन पता लगा रही है. लोकेशन ट्रैप करने की काेशिश की जा रही है. लोकेशन ट्रैप होते ही बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.
"लापता बच्चों के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस बच्चों के पास मौजूद मोबाइल नंबर से उनका लोकेशन पता लगा रही है. लोकेशन ट्रैप करने की काेशिश की जा रही है. लोकेशन ट्रैप होते ही बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा."- कमलेश पासवान, गोह थानाध्यक्ष