औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसा (Road Accident In Aurangabad) हो गया. जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के चुनचुन बेला गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक पुलिस के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में तीनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाने की तैयारी की, लेकिन इससे पहले ही दो की मौत हो गई. वहीं, तीसरे युवक की अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-VIDEO: गेंद की तरह हवा में उछाली गई बिस्कुट-कुरकुरे की पेटियां, देखिए कैसे लोगों ने लूटा
सड़क हादसे में तीन युवक की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों युवक अपनी नवविवाहिता बहन के ससुराल सामाजिक परंपरा के अनुसार शादी के तीसरे दिन खनौरा लेकर पहुंचे थे. जहां से सभी वापस लौट रहे थे. इसी दौरान चुनचुन बेला गांव के समीप बनी पुलिया के डायवर्सन से बाइक जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आस-पास के लोगों ने आवाज सुनी. आवाज सुनते ही लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक बाइक पुल की डिवाइडर पर टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. वहीं, बाइक पर सवार तीनों युवक भी पास में ही घायल पड़े हुए थे. जिनकी बाद में मृत्यु हो गई.
तीन घंटे देर से पहुंची पुलिस: स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अंबा थाना को दी. सूचना मिलते ही अंबा थाना के एसआई सुबोध कुमार, एसआई अनंत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. इधर, पुलिस के आने में देरी होने से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. ग्रामीणों की शिकायत यह थी कि सूचना के बाद भी प्रशासन 3 घंटे देर से पहुंची. समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण तीन लोगों की जान चली गई. वहीं, अंबा थाना के पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बहन के ससुराल से लौट रहे थीनों युवक: तीनों मृतक युवकों की पहचान हो गई है. इममें देव थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के राज कुमार पासवान, टंडवा थाना क्षेत्र के बगाही गांव के जितेंद्र पासवान और बड़ेम थाना क्षेत्र के ससना गांव के विक्रांत हैं. बताया जाता है कि वे अपनी नवविवाहित बहन के ससुराल देव थानाक्षेत्र के कंचनपुर से आ रहे थे. वे लोग अपनी नवविवाहित बहन के ससुराल खनौरा लेकर गए हुए थे. जहां से बुधवार की रात्रि में तीनों युवक वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया और तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना पर राजद प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने दुःख प्रकट किया है और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें-सुपौल में सड़क हादसा: ट्रक और टैक्टर की टक्कर, एक की मौत
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP