औरंगाबाद: जिले के अंकोरहा स्टेशन के पास इंटक, एआईयूटीयूसी, यूनियन के जॉइंट तत्वधान में नुक्कड़ सभा कर भारत सरकार के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह आंदोलन पूरे भारतवर्ष में 10 ट्रेड यूनियन मिलकर कर रही है.
सरकार के नीतियों का विरोध
रेलवे समेत भारत के नवरत्न कंपनियां और बीएसएनएल आदि में लगातार हो रहे निजीकरण का विरोध करने के उद्देश्य से जिले के अंकोरहा स्टेशन के पास इंटक ने आक्रोश सभा की. रेलवे समेत विभिन्न कम्पनियों के निजीकरण के खिलाफ नुक्कड़ सभा कर ग्रामीण, किसानों, छात्रों और मजदूर-किसान को जागरूक कर सरकार के नीतियों का विरोध करेंगे.
कंपनियों को बेच रही सरकार
नुक्कड़ को संबोधित करते हुए इंटक प्रदेश मंत्री भोला यादव ने बताया कि केंद्र की सरकार धीरे-धीरे तमाम सरकारी कम्पनियों को बेच रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में किसान-मजदूर विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, यूपी आदि राज्यों में हो रहे किसानों पर अत्याचार के खिलाफ वे लगातार आंदोलन करते रहेंगे.
युवाओं की स्थिति खराब
भोला यादव ने बताया कि आज देश के मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान और बेरोजगार युवाओं की स्थिति काफी खराब हो गई है और सरकार चैन की नींद सो रही है. इस दौरान जुगल ठाकुर, राम अधीन सिंह, अमन कुमार, धनंजय सिंह, उदय यादव, जयप्रकाश सिंह, बजरंगी चंद्रवंशी, प्रियांशु मिश्रा, श्रीकांत यादव और अन्य लोग शामिल हुए.
नेताओं ने कहा कि अगर सरकार निजीकरण करना बंद नहीं करती है, तो हिंदुस्तान के 10 ट्रेड नेशनल यूनियन मिलकर सरकार के खिलाफ आगामी दिनों में हड़ताल, धरना और चक्का जाम करने के लिए विवश हो जाएंगे.