औरंगाबाद: जिले के गोह थाना मुख्यालय के न्यू एरिया मोहल्ले के सुरेंद्र पासवान के बंद घर में पंखे से झूलता एक किशोर का शव बरामद हुआ है. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बैजू साव के 16 वर्षीय पुत्र असकांच कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना: 60 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान
किशोर का शव बरामद
बता दें कि नई एरिया निवासी सुरेंद्र पासवान जो बिहार पुलिस की पद पर पटना में तैनात हैं. उनके सभी परिजन कुछ दिन पहले अपने घर में ताला बंद कर शादी समारोह में शिरकत करने गए थे. घर से सटे कबाड़ी का व्यवसाय कर रहे बैजू साव का घर में घुस गया. घर में घुसते हुए किसी ने उसे देखा और दरवाजा खोलने को लेकर जोर-जोर से आवाज देने लगा. उसके बाद कुछ ग्रामीण जुट गए और चोर-चोर का शोर मचाने लगे. घर के अंदर से किसी प्रकार का कोई आवाज नहीं आती तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वह पंखे से झूल रहा था. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. गोह थाना के थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि प्रथम दृष्टया पंखे से झूलकर आत्महत्या प्रतीत होता है. बहरहाल घटना की जांच जारी है.