औरंगाबाद: जिले में एक अजीबोगरीब घटना उस वक्त देखने को मिली जब एक 14 वर्षीय किशोर को सर्पदंश (Snake bite in Aurangabad) के बाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए 13 जुलाई की रात लाया गया. किशोर को देखकर चिकित्सक आश्चर्यचकित हो गए कि आखिर ऐसा कैसे हुआ क्योंकि 1 जुलाई को गाय को चारा डालते समय उसी किशोर को सांप ने काटा था, जिसका इलाज सदर हॉस्पिटल में किया गया था. हालांकि परिजनों का कहना है कि पंद्रह दिन में तीसरी बार सांप ने काटा है.
पढ़ें: जमुई: विषैले सांप के काटने से महिला की मौत, गांव में पसरा मातम
किशोर को सांप ने तीन बार काटा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझार पंचायत के बिजोई गांव (Bijoi Village Of Manjhar Panchayat) निवासी रणजीत भगत के नाबालिग पुत्र नीरज कुमार के साथ पंद्रह दिन में 3 बार सांप काटने की घटना घट चुकी है. जब पहली बार उसे सर्पदंश के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया था तो स्थिति गम्भीर थी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया गया था, जहां से स्वस्थ होने के बाद उसे अस्पताल से विदा कर दिया गया था. लेकिन उसी के दूसरे दिन सुबह पुनः किशोर को उसी अवस्था में लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसको उपचार के बाद घर भेज दिया गया था.
"छत पर मेरा छोटा भाई नीरज सो रहा था उसी दौरान सांप ने काट लिया. 4-5 दिन पहले भी सांप ने काटा था. पिछले बार की तरह ही उसकी हालत बिगड़ गयी तो गया इलाज के लिए ले गए."- विक्रम कुमार, नीरज के बड़े भाई
सांप के डर से छोड़ा घर: फिर तीसरी बार 13 जुलाई की रात उसी किशोर को सर्पदंश के बाद अस्पताल लाया गया, जहां से उसे फिर मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. लगातार सर्पदंश का शिकार हो रहे नीरज के परिजनों को किसी तंत्र मंत्र पर संदेह हो रहा है और इसी डर से उन्होंने बच्चे को उसकी बुआ के घर भेज दिया है. हालांकि ईटीवी भारत कभी भी अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता है. नीरज के दादा ने बताया कि उन्होंने सांप को देखा था और मारने की भी कोशिश की थी लेकिन ग्रामीणों ने मारने से रोक दिया था. फिलहाल जो भी मामला हो, किशोर और परिजनों के मन में यह बात घर कर गई है कि उसका सांप पीछा कर रहा है.