औरंगाबादः जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अधिकारियों के तानाशाही रवैया के खिलाफ शिक्षकों ने आमरण अनशन और भूख हड़ताल किया है.
शिक्षकों का आमरण अनशन
शिक्षकों का आमरण अनशन और भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है. अनशन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में घूसखोरी इस हद तक पहुंच गई है कि शिक्षकों का कोई भी काम बगैर पैसे के नहीं होता है. अनशन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि जब तक हमारी 13 सूत्री मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक आमरण अनशन और भूख हड़ताल जारी रहेगा.
13 सूत्री मांग को लेकर भूख हड़ताल जारी
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट का कहना है कि शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर घोटाले के खिलाफ आमरण अनशन और भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगा जब तक शिक्षकों की मांग पूरी नहीं हो जाती.