ETV Bharat / state

ऐतिहासिक सूर्य मंदिर परिसर में शादी-विवाह करने वालों की उमड़ी भीड़, SDO ने की कार्रवाई - ऐतिहासिक सूर्य मंदिर औरंगाबाद

ऐतिहासिक सूर्य मंदिर परिसर में सबकुछ बंद होने के बाद भी शादी-विवाह करवाने वालों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने कार्रवाई करते हुए मंदिर परिसर से भीड़ को खाली करवाया. साथ ही गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

taking action against Crowd of people in the temple premises in Aurangabad
taking action against Crowd of people in the temple premises in Aurangabad
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 8:08 PM IST

औरंगाबाद: कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ जमा नहीं करना है. लेकिन जिले में इस निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. दाउदनगर शहर में मौलाबाग स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर परिसर में सबकुछ बंद होने के बाद भी शादी-विवाह करवाने वालों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

इसकी सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह दाउदनगर थाना की पुलिस के साथ सूर्य मंदिर परिसर पहुंची. उन्होंने पुलिस की मदद से भीड़ को हटाया और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही उन्होंने मौलाबाग मोड़ पर ड्रॉप गेट बनवाने, दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती का निर्देश बीडीओ को दिया.

संक्रमण के प्रसार की बढ़ेगी संभावना
एसडीओ कुमारी अनुपम ने कहा कि मंदिरों में शादी- विवाह के लिए कई जगहों से लोग आ रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण के प्रसार की संभावना बढ़ जाएगी. इसलिए सार्वजनिक स्थानों और मंदिर परिसरों में भीड़ नहीं लगाने की अपील की गई है. हालांकि इस दौरान एसडीओ ने एक रसीद भी कटा पया. इसके बाद भीड़ लगाने और नियमों के उल्लंघन को लेकर पुजारी पर कार्रवाई की बात कही.

औरंगाबाद: कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ जमा नहीं करना है. लेकिन जिले में इस निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. दाउदनगर शहर में मौलाबाग स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर परिसर में सबकुछ बंद होने के बाद भी शादी-विवाह करवाने वालों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

इसकी सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह दाउदनगर थाना की पुलिस के साथ सूर्य मंदिर परिसर पहुंची. उन्होंने पुलिस की मदद से भीड़ को हटाया और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही उन्होंने मौलाबाग मोड़ पर ड्रॉप गेट बनवाने, दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती का निर्देश बीडीओ को दिया.

संक्रमण के प्रसार की बढ़ेगी संभावना
एसडीओ कुमारी अनुपम ने कहा कि मंदिरों में शादी- विवाह के लिए कई जगहों से लोग आ रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण के प्रसार की संभावना बढ़ जाएगी. इसलिए सार्वजनिक स्थानों और मंदिर परिसरों में भीड़ नहीं लगाने की अपील की गई है. हालांकि इस दौरान एसडीओ ने एक रसीद भी कटा पया. इसके बाद भीड़ लगाने और नियमों के उल्लंघन को लेकर पुजारी पर कार्रवाई की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.