औरंगाबादः जिले के अम्बा थाने में पदस्थापित एसआई जितेंद्र प्रसाद ने आज अपने कमरे में खुद को गोली मार ली. वहीं गोली की आवाज सुनकर पुलिस कर्मी उनके कमरे में पहुंचे. जहां वह खून से लथपथ पड़े थे. वहीं आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एसआई ने खुद को मारी गोली
रोहतास के नटवार थाना क्षेत्र के पवरा गांव के रहने वाले एसआई जितेंद्र प्रसाद औरंगाबाद जिले के अम्बा थाने में तैनात थे. उन्होंने रविवार को अपने कमरे में ही सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. थाने पर तैनात पुलिसकर्मी आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं, घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कहा कि दारोगा ने गोली क्यों मारी है, इसके कारण का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है. दरअसल पूर्व में भी जिले में कई दरोगा आत्महत्या कर चुके हैं.
पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अपने कमरे में सब इंस्पेक्टर ने गोली मार ली है. अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गयी. उन्होंने गोली क्यों मारी इसकी जांच की जा रही है.