औरंगाबाद: जिले में चुनावी तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है. वहीं दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह ने हसपुरा प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रखंड परिसर में समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कार्यों के विषय में जायजा लिया.
निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराई गई सूची
हसपुरा बीडीओ ने बताया कि सभी प्रवासी व्यक्तियों की मतदाता सूची में नाम जोड़कर सूची निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दी गई है. एसडीएम ने एश्योरड मिनिमम फैसिलिटी की समीक्षा के दौरान एएमफ सत्यापन रिपोर्ट देने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने सभी 157 बूथ की एक्चुअल एएमएफ की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके साथ-साथ निर्वाचन रिपोर्ट शीघ्र ही हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
अवेयरनेस ग्रुप एक्टिवेट करने का निर्देश
पदाधिकारी ने वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप को शीघ्र एक्टिवेट करें. उन्होंने शीघ्र ही बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र का शीघ्र रूट चार्ट को फाइनल कर पीसीसीपी पेट्रोलिंग पार्टी को तैयार करें. इसके साथ ही उन्होंने पैरामिलिट्री फोर्स के ठहराव के लिए विद्यालयों की भी जानकारी ली. उन्होंने क्रिटिकल बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स के डिप्लॉयमेंट की भी जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने नक्सल बूथ और भेदयता मैपिंग की भी समीक्षा की. उन्होंने बीडीओ से असामाजिक तत्वों की सूची के साथ उन पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश जारी किया.
मतदाता जागरुकता में तेजी लाने का निर्देश
एसडीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी हसपुरा को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर मतदाता जागरूकता में तेजी लाने की आवश्यकता है. इसके लिए सभी प्रखंड स्तरीय कार्यालयों के माध्यम से आवश्यक कदम उठाए जाएं. उन्होंने मतदान में उपयोग होने वाले वाहनों कि अधियाचना शीघ्र ही जिलास्तरीय वाहन कोषांग को भेजने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि बूथ की संख्या ज्यादा होने के मद्देनजर औसतन हर 3 बूथ पर 1 बड़े वाहन की व्यवस्था की गई है.
कई अधिकारी उपस्थित
एसडीएम ने मतदाताओं के लिए मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर की उपलब्धता की भी समीक्षा की. इसके साथ ही कोविड-19 के मरीजों को मतदान की व्यवस्था और पीपीई कीट की भी समीक्षा की. इसके साथ-साथ उन्होंने पसीसीपी टैगिंग की भी जानकारी ली. बीडीओ ने बताया कि पीसीसीपी टैगिंग और पोलिंग पार्टी टैगिंग की रिपोर्ट जिले में भेज दिया गया है. उन्होंने मतदान केन्द्रों की एसेसिबिलिटी के लिए मोटरेबल रोड और आवश्यक रिपेयर को जल्द ही कराने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने सखी बूथ, आदर्श मतदान केंद्र और पर्दानशी महिला कर्मियों की सूची की भी जानकारी ली. इस बैठक में हसपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहें.