औरंगाबाद: व्यवहार न्यायालय के जिला विधि संघ परिसर में जिला नोटरी संघ के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय सांकेतिक 8 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल किया गया. सदस्यों द्वारा आज से सांकेतिक और कलम बंद हड़ताल शुरू किया गया है.
"यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो आगे इस आंदोलन को और भी व्यापक बनाने की रणनीति तय की जाएगी"- उदय कुमार सिन्हा, अध्यक्ष, विधि संघ
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने मेडिकल काॅलेज टेंडर को लेकर लिखा पत्र, जल्द पूरा करने का आग्रह
टिकट की बिक्री व्यवस्था बंद करने की मांग
8 सूत्री मांग में सरकार द्वारा निर्धारित बिक्री काउंटर पर वेलफेयर के टिकट की बिक्री व्यवस्था बंद कर विधि संघ के बिक्री काउंटर से बिक्री की व्यवस्था अविलम्ब चालू करना, व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में शपथ-पत्र से असम्यक लाभ कमाने वाले बिचौलिये, ठेकेदारों और दलालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ उचित कानूनी कारवाई करना शामिल है.