औरंगाबाद: जिले के काला पहाड़ के एसएसबी की विशेष टीम ने नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाई. इस अभियान का नेतृत्व कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने किया. जिले के बॉर्डर से 6 किलोमीटर के दायरे में भाकपा माओवादी ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद औरंगाबाद जिले में एसएसबी के जवानों ने सघन छापेमारी अभियान शुरू किया है.
जिले मे नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाई गई. ये अभियान 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व किया गया. कमांडेंट राजेश कुमार सिंह दो दिनों के दौरे पर गया से नवीनगर प्रखण्ड के टंडवा थाना क्षेत्र सशस्त्र सीमा बल कैम्प में आए हैं. वे एसएसबी के जवान और पुलिस के साथ दो दिनों से नक्सलियों के खोज में पहाड़ी क्षेत्र में सघन छापेमारी कर रहे हैं. जिले के झारखण्ड के सीमावर्ती क्षेत्र संडा, पिपरा बगाही, मटपा, सोनारखाप, लोहरिया पहाड़, जोगिया पहाड़, शिकारपुर, चिल्वबाघ और हवारी में नक्सलियों की खोज में सघन छापेमारी की गई.
'एसएसबी कंपनी तैयार है'
बता दें कि औरंगाबाद बॉर्डर के लगभग 6 किमी झारखंड के पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार गांव में क्रेशर प्लांट को नक्सलियों ने उड़ा दिया. 6 हाइवा सहित कई खनन उपकरणों में भी नक्सलियों ने आग लगा दी थी. नक्सलियों ने लेवी के कारण इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, कमांडेट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड के पलामू जिला हमारा पडोसी है. वहां नक्सली घटना पर मेरी पैनी नजर है. वहां के अधिकारी लगातार सपंर्क में हैं. नक्सलियों तलाशी के लिए एसएसबी कंपनी भी हर तरह से तैयार है.