औरंगाबाद: नबीनगर प्रखण्ड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र काला पहाड़ गांव में स्थित एसएसबी जवान कोरोना काल में ग्रामीणों की मदद में लगे हुए हैं. एसएसबी जवानों ने नागाडीह और उगनाही गांव में ग्रामीणों के बीच भोजन सामग्री और कोरोना किट का वितरण किया है.
इसे भी पढ़ें: बिहारशरीफ : GRP ने बेसहारों के बीच भोजन किया वितरण, बोले- 'लॉकडाउन तक हरसंभव मदद की जाएगी'
राहत सामाग्री का वितरण
सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी गया के कमांडेंट परमजीत सिंह सलारिया के आदेशानुसार राहत सामाग्री का वितरण किया जा रहा है. औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड में एसएसबी केबी समवाय काला पहाड़ कैंप के माध्यम से बिहार झारखंड के सीमावर्ती इलाके के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के गांव में ग्रामीणों को राहत सामग्री बांटी गई. एसएसबी जवानों ने नागाडीह और उगनाही गांव के ग्रामीणों के बीच काला पहाड़ के सहायक कमांडेंट जयंत बोरा के नेतृत्व में भोजन, मास्क, फेस शिल्ड, सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण किया.
ये भी पढ़ें: दरभंगा: JAP सेवादल गरीबों के लिए बने मसीहा, भोजन और शुद्ध पेयजल की दे रहे सुविधा
कोरोना को हराने का संकल्प
इस दौरान कोरोना को हराने का संकल्प लिया गया. साथ ही कोरोना वायरस से बचने की जानकारी भी दी गई. इसके उपरांत एसएसबी जवानों ने समस्त ग्रामीणों को भविष्य में भी मदद करने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर एसएसबी जवानों ने सभी लोगों से सरकार के दिशा-निर्देशों को मानते हुए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. साथ ही अपने घरों में रखकर और सामाजिक दूरी बनाकर ही रहने की बात कही.