औरंगाबाद: अपराध पर नियंत्रण विषय को लेकर औरंगाबाद समाहरणालय परिसर में सोमवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्र (SP Kantesh Mishra Held A Meeting) ने बैठक की. इस बैठक में जिलेभर के सभी वरीय पुलिस अधिकारियों के अलावा सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- क्या हो रहा बिहार में.. विधानसभा परिसर के बाद अब औरंगाबाद सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतलें
बैठक के दौरान एसपी ने थाना वार सभी कांडों की समीक्षा की और कार्य मे रुचि नहीं लेने वाले थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान एसपी ने हिदायत देते हुए कहा कि, जो भी कांड लंबित हैं, उसका निष्पादन जल्द से जल्द करें.
यह भी पढ़ें- शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर एसपी ने की बैठक, कहा- नहीं करेंगे बर्दाश्त, हर हाल में शहर होगा अतिक्रमण मुक्त
"यदि अगली बार बैठक में कांड का निष्पादन नहीं हुआ तो सीधे कार्रवाई की जायेगी. बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी हैं. इसके बाद यदि कहीं से शराब की बिक्री की सूचना मिलती हैं तो पुलिस को तुरंत कार्रवाई करना है, नहीं तो सभी पर एक्शन लिया जाएगा."- कान्तेश कुमार मिश्र , एसपी, औरंगाबाद
यह भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, डीएम को जांच का आदेश
एसपी ने कहा कि 'शराब बिक्री के खिलाफ विशेष टीम का गठन किया गया हैं, जो लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले के सभी सीमा को सील कर दिया गया हैं. पुराने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन , अपराध पर नियंत्रण और शराबबंदी कानून को सख्त तरीके से लागू किये जाने को लेकर यह बैठक बुलाई गयी थी. सभी थानाध्यक्षों को भी इनके अनुपालन संबंधी निर्देश भी दिये गए हैं.
यह भी पढ़ें- विधानसभा परिसर में मिलीं शराब की बोतलें, तेजस्वी ने नीतीश से मांगा इस्तीफा
पिछले कुछ समय से औरंगाबाद में अपराधी दुस्साहस का परिचय दे रहे हैं. कई मामलों का उद्भेदन आज तक नहीं किया जा सका है. पंचायत चुनाव के दौरान भी पुलिस को हालाता नियंत्रण में रखने के लेकर खास इंतजाम करने पड़े थे. एसपी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि 'लापरवाही किसी में हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसपी ने वरीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, या तो आप लोग अपराधियों पर कार्रवाई करें नहीं तो मैं आप सभी पर एक्शन लूंगा.'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP