औरंगाबादः औरंगाबाद में महिला के साथ छेड़खानी की गई. घटना उपहारा थाना क्षेत्र से जुड़ा है. दो मनचलों ने इस घटना को तेयाप पंचायत सरकार भवन के पास अंजाम दिया. उस वक्त महिला अपने छोटे भाई के साथ गोह से अपने गांव आ रही थी. पीड़ित परिजनों ने बताया कि उपहार थाना में आवेदन दिया गया है. मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहा है.
ये भी पढ़ें- 41 नेताओं ने RLSP से दिया इस्तीफा, कहा- उपेंद्र कुशवाहा कर रहे JDU में विलय की तैयारी
हल्ला करने पर मनचले भागे
गौरतलब है कि पीड़िता ऑटो पर सवार होकर तेयाप मोड़ के पास उतरी ओर अपने घर पैदल जा रही थी. तभी तेयाप पंचायत सरकार भवन के पास पूर्व से बैठे तेयाप गांव निवासी राजेश मांझी और एक अन्य युवक के साथ आकर छेड़खानी करने लगा. जब महिला ने हल्ला किया तो मनचले साइकिल से फरार हो गए. उसके बाद तेयाप मोड़ के पास स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए पुलिस को सूचना दी.
फरार है आरोपी
उपहारा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर और आरोपी के घर जाकर उसके परिजनों से पूछताछ की. लेकिन आरोपी फरार था. पीड़िता ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की. थानाध्यक्ष रामराज सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान पर केस दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.