ETV Bharat / state

औरंगाबाद: नामांकन के दौरान कॉलेजों में सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां, ABVP ने संभाली कमान - राम लखन यादव कॉलेज

औरंगाबाद में सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज और रामलखन सिंह यादव कॉलेज में हो रहे इंटरमीडिएट के परीक्षा फॉर्म और पंजीयन वितरण के लिए हजारों छात्रों की भीड़ लग रही है. यहां न तो छात्र नियमों का पालन कर रहे और न ही कॉलेज प्रशासन सुरक्षा का ध्यान रख रही है.

ABVP worker
गोल घेरा बनाती कार्यकर्ता
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 12:57 PM IST

औरंगाबाद: जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन, पंजीयन और फॉर्म भरने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने और कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसकी कमान संभाल ली है. परिषद के कार्यकर्ताओं ने सिन्हा कॉलेज और राम लखन यादव कॉलेज में काउंटर 3 फीट की दूरी पर गोल घेरा बनाकर छात्रों के लिए उचित दूरी निर्धारित की है. इसके अलावा स्टॉल लगाकर उन्हें सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
आशिका सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए हर व्यक्ति के बीच में दूरी होनी चाहिए ताकि कोरोना का संक्रमण न फैल सके. लेकिन कॉलेजों में नामांकन कराने आ रहे हैं छात्र इन नियमों का पालन नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही कॉलेज प्रशासन की ओर से भी नियमों का पालन नहीं कराया जा रहा है. जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी काउंटर पर तीन फीट की दूरी पर घेरा बनाया है. साथ ही छात्रों से अपील की गई है कि इस घेरे में खड़े होकर ही नामांकन का काम कराएं. हर 2 छात्रों के बीच कम से कम तीन फीट की दूरी रखें. मास्क का सही उपयोग करें और कॉलेज प्रशासन से भी अपील की गई है कि कॉलेज कैंपस में सैनिटाइजर मशीन लगाई जाए. प्रशासन की तरफ से छात्रों को विशेष ध्यान दिया जाए ताकि छात्र आपस में दूरी रख सकें.

1 मीटर की दूरी पर बनाया गया गोल घेरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टीम प्रदेश सह मंत्री आशिका सिंह के नेतृत्व में सिन्हा कॉलेज के 20 काउंटर पर खुद ही काम कर रहे हैं. वहीं, रामलखन सिंह यादव कॉलेज में 10 काउंटर पर एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया है ताकि छात्र सोशल डिस्टेंस को मेंटेन कर सकें. वहीं, रामलखन सिंह यादव कॉलेज में आलोक कुमार के नेतृत्व में मास्क वितरण किया गया. इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह चौहान, मुकुल सिंह, नगर मंत्री कुणाल कुमार, कॉलेज अध्यक्ष ऋषि राज, कॉलेज मंत्री विश्वजीत कुमार और प्रशांत कुमार सहितत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

औरंगाबाद: जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन, पंजीयन और फॉर्म भरने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने और कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसकी कमान संभाल ली है. परिषद के कार्यकर्ताओं ने सिन्हा कॉलेज और राम लखन यादव कॉलेज में काउंटर 3 फीट की दूरी पर गोल घेरा बनाकर छात्रों के लिए उचित दूरी निर्धारित की है. इसके अलावा स्टॉल लगाकर उन्हें सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
आशिका सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए हर व्यक्ति के बीच में दूरी होनी चाहिए ताकि कोरोना का संक्रमण न फैल सके. लेकिन कॉलेजों में नामांकन कराने आ रहे हैं छात्र इन नियमों का पालन नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही कॉलेज प्रशासन की ओर से भी नियमों का पालन नहीं कराया जा रहा है. जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी काउंटर पर तीन फीट की दूरी पर घेरा बनाया है. साथ ही छात्रों से अपील की गई है कि इस घेरे में खड़े होकर ही नामांकन का काम कराएं. हर 2 छात्रों के बीच कम से कम तीन फीट की दूरी रखें. मास्क का सही उपयोग करें और कॉलेज प्रशासन से भी अपील की गई है कि कॉलेज कैंपस में सैनिटाइजर मशीन लगाई जाए. प्रशासन की तरफ से छात्रों को विशेष ध्यान दिया जाए ताकि छात्र आपस में दूरी रख सकें.

1 मीटर की दूरी पर बनाया गया गोल घेरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टीम प्रदेश सह मंत्री आशिका सिंह के नेतृत्व में सिन्हा कॉलेज के 20 काउंटर पर खुद ही काम कर रहे हैं. वहीं, रामलखन सिंह यादव कॉलेज में 10 काउंटर पर एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया है ताकि छात्र सोशल डिस्टेंस को मेंटेन कर सकें. वहीं, रामलखन सिंह यादव कॉलेज में आलोक कुमार के नेतृत्व में मास्क वितरण किया गया. इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह चौहान, मुकुल सिंह, नगर मंत्री कुणाल कुमार, कॉलेज अध्यक्ष ऋषि राज, कॉलेज मंत्री विश्वजीत कुमार और प्रशांत कुमार सहितत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.