औरंगाबाद: जिले में शनिवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 50 हो गई है. 16 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन से लेकर आम जनता में हड़कंप मच गया है.
संक्रमितों की संख्या हुई 50
बता दें औरंगाबाद में एक साथ 16 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कुल संक्रमितों की संख्या 50 हो गई है. इनमें से सबसे अधिक औरंगाबाद सदर प्रखंड में 6, 4 मदनपुर, 2 नबीनगर और 2 हसपुरा दोपहर प्रखंड के रहने वाले हैं. सभी प्रवासी हैं और क्वॉरेंटाइन कैंप में रह रहे थे.
18 लोग हुए स्वस्थ
औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि जिले में 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 50 हो गई है. इनमें से एक उत्तर प्रदेश, दो मुंबई और एक कन्याकुमारी से लौटा था. सभी क्वॉरेंटाइन कैंप में रह रहे थे. इसमें 32 एक्टिव केस हैं. शेष 18 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.