औरंगाबाद: रफीगंज प्रखंड स्थित पौथु पंचायत के भारतीपुर गांव में मामूली गली नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में 6 लोग घायल हो गए. सभी को स्थानीय सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
ये भी पढ़ें-लगातार चौथे दिन आए 3 लाख से ज्यादा केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2767 की मौत
इस मारपीट की घटना को लेकर पहले पक्ष के रामकिशोर शर्मा ने गांव के ही बबलू कुमार, शिव शंकर कुमार और प्रेम शंकर कुमार को नामजद आरोपी बनाया है. वहीं, दूसरे पक्ष से लोकेंद्र बहादुर चंद्र ने रामकिशोर शर्मा, अखिलेश शर्मा, मिथिलेश शर्मा, गौरी शंकर शर्मा, गोला कुमार, गौरव कुमार, शंकर शर्मा, सुशांत कुमार, नन्हे शर्मा और रामस्नेही शर्मा को नामजद आरोपी बनाया है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर पौथू थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि नाली-गली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है, जो भी दोषी होंगे उन्हें जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.