औरंगाबादः जिले के एन एच-139 पर सड़क हादसके में दारोगा अमित किशोर रजक की मौत हो गई है. अमित किशोर ओबरा थाना में पदस्थापित थे. हादसे में तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
एन एच-139 पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक एन एच-139 पर मुफस्सिल थाना के मंजुराही मोड़ के पास ये हादसा हुआ है. जहां सभी पुलिसकर्मी आल्टो कार में सवार थे. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली अग्निकांड: मरने वाले 43 लोगों में से 28 की हुई पहचान, 21 बिहार के निवासी
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं, कार में सवार तीन अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में उमेश राम एएसआई, ललन यादव जमादार और दिनेश कुमार मुंशी शामिल हैं. फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. मृतक अमित किशोर के शव को पोसर्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.