ETV Bharat / state

औरंगाबादः सड़क हादसे में दारोगा की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल - policemen injured in Aurangabad road accident

सड़क हादसे में एक दारोगा की मौत हुई है जबकि तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

Aurangabad
मृतक का शव
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 8:38 AM IST

Updated : Dec 9, 2019, 12:40 PM IST

औरंगाबादः जिले के एन एच-139 पर सड़क हादसके में दारोगा अमित किशोर रजक की मौत हो गई है. अमित किशोर ओबरा थाना में पदस्थापित थे. हादसे में तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Aurangabad
अस्पताल में घायल पुलिसकर्मी

एन एच-139 पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक एन एच-139 पर मुफस्सिल थाना के मंजुराही मोड़ के पास ये हादसा हुआ है. जहां सभी पुलिसकर्मी आल्टो कार में सवार थे. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई.

दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक और जानकारी देते संवाददाता

ये भी पढ़ेंः दिल्ली अग्निकांड: मरने वाले 43 लोगों में से 28 की हुई पहचान, 21 बिहार के निवासी

मृतक का शव और बयान देते परिजन

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं, कार में सवार तीन अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में उमेश राम एएसआई, ललन यादव जमादार और दिनेश कुमार मुंशी शामिल हैं. फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. मृतक अमित किशोर के शव को पोसर्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

औरंगाबादः जिले के एन एच-139 पर सड़क हादसके में दारोगा अमित किशोर रजक की मौत हो गई है. अमित किशोर ओबरा थाना में पदस्थापित थे. हादसे में तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Aurangabad
अस्पताल में घायल पुलिसकर्मी

एन एच-139 पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक एन एच-139 पर मुफस्सिल थाना के मंजुराही मोड़ के पास ये हादसा हुआ है. जहां सभी पुलिसकर्मी आल्टो कार में सवार थे. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई.

दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक और जानकारी देते संवाददाता

ये भी पढ़ेंः दिल्ली अग्निकांड: मरने वाले 43 लोगों में से 28 की हुई पहचान, 21 बिहार के निवासी

मृतक का शव और बयान देते परिजन

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं, कार में सवार तीन अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में उमेश राम एएसआई, ललन यादव जमादार और दिनेश कुमार मुंशी शामिल हैं. फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. मृतक अमित किशोर के शव को पोसर्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Intro:एंकर:-औरंगाबाद सड़क हादसे में दारोगा अमित किशोर रजक की मौत,तीन अन्य पुलिसकर्मी हुए घायल,सदर अस्पताल में भर्ती,आल्टो कार में ट्रक ने मारी टक्कर,एन एच-139 पर मुफस्सिल के मंजुराही मोड़ के पास हादसा,ओबरा थाना में पदस्थापित थे दरोगा अमित।Body:V.O.1 गौरतलब है कि औरंगाबाद में सड़क हादसे में जहां एक दारोगा की मौत हो गयी है वहीं साथ रहे 3 पुलिसकर्मी भी घायल हो गये हैं । घटना एनएच 139 पर मंजुराही मोड़ के पास की है । हादसा उस वक्त हुआ जब आल्टो कार पर सवार हो सभी ओबरा जा रहे थे तभी ट्रक की चपेट में आ गये और यह घटना घट गयी । मृतक का नाम अमित किशोर रजक है जो ओबरा थाने में पदस्थापित थे ।Conclusion:V.o.O.2. फिलहाल घायलों में उमेश राम एएसआई , ललन यादव जमादार तथा दिनेश कुमार मुंशी शामिल है जिनका इलात सदर अस्पताल में चल रहा है । फिलहाल सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है ।
बाइट - भूवनेश्वर रजक , मृतक के पिता
Last Updated : Dec 9, 2019, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.