औरंगाबाद : जिले के दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने अनुमंडल कार्यालय सभाकक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान नाइट कर्फ्यू का शत-प्रतिशत पालन कराने एवं सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने पर चर्चा की गई . बैठक में कोरोना गाइडलाइन पालन कराने का निर्देश बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को दिया गया.
ये भी पढ़ें : सहायक कोषागार पदाधिकारी की कोरोना से मौत, जिले में 372 एक्टिव केस
माइकिंग कराने का निर्देश
दाउदनगर एसडीओ ने माइकिंग कराकर आम लोगों को सरकार के कोरोना गाइडलाइन की जानकारी देने का निर्देश दिया. साथ ये कहा कि गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करायें. एसडीओ ने बताया कि दुकानों के शिफ्टवार खुलवाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिये दुकानों की सूची बनायी जा रही है. सप्ताह में 6 दिन अपने-अपने निर्धारित शिफ्ट के अनुसार संबंधित सामग्रियों की दुकानें खुलेंगी.
ये भी पढ़ें : औरंगाबाद डीएम ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
बैंकों का विशेष दिशा निर्देश
शनिवार को मेडिकल स्टोर, सब्जी आदि इमरजेंसी वस्तुओं की दुकानें छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी. एसडीओ ने कहा कि बैंक प्रबंधकों को आदेश दिया जा रहा है कि वे अपने परिसर के बाहर तिरपाल लगाकर या अस्थायी शेड की व्यवस्था करें, जिससे ग्राहकों को कड़ी धूप में नहीं रहना पड़े. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें. ऐसा नहीं पाये जाने की स्थिति में संबंधित बैंक को बंद कराया जा सकता है.