औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सेक्स रैकेट का खुलासा (Sex Racket Exposed in Aurangabad) हुआ है. जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र (Daudnagar Police Station) के गोह-गया रोड में बाजार समिति के पास स्थित एक होटल में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें 15 लड़कियां और लड़के आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं.
ये भी पढ़ें- पटना में युवतियों को ब्लैकमेल कर कराया जाता था देह व्यापार, पुलिस ने 3 लड़कियों का किया रेस्क्यू
15 लड़के और लड़कियां गिरफ्तार: जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज के नेतृत्व में औचक छापेमारी की गई. छापेमारी टीम में दाउदनगर थानाध्यक्ष गुफरान अली, सब इंस्पेक्टर राज मोहन सिंह, पीएसआई सिमरन राज के नेतृत्व में काफी संख्या में महिला पुलिस और पुलिस बल शामिल थे. छापेमारी के दौरान होटल के कमरों की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में 7 युवकों और 8 युवतियों को पकड़ा (15 Boys and Girls arrested) गया है. सभी को पकड़ कर थाना लाया गया है. पकड़े गये युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- फोन पर होती थी डील.. घंटे के हिसाब से होटल का कमरा होता था बुक.. ऐसे चलता था सेक्स रैकेट का धंधा
होटल मालिक बसपा का नेता: पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. इस गुप्त सूचना पर रविवार की दोपहर छापेमारी की गई, जिसके बाद इस सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. जिस होटल में छापेमारी की गई वह बसपा के एक नेता का बताया जाता है. फिलहाल, बसपा नेता की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि होटल मालिक व प्रबंधक समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. होटल मालिक और प्रबंधक की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP